
बिजनौर (एकलव्य बाण समाचार)। बहुजन समाज पार्टी के राष्ट्रीय महासचिव एवं राज्यसभा सांसद सतीश चंद्र मिश्रा 7 अगस्त को बिजनौर आ रहे हैं। उनके कार्यक्रम को सफल बनाने के लिए बसपा जिलाध्यक्ष जितेंद्र सागर ने कड़ी मेहनत के साथ तैयारियां शुरू कर दी हैं।
बहुजन समाज पार्टी के जनपद बिजनौर कार्यालय पर ब्राह्मण समाज से आने वाले बालकिशन शर्मा ने बसपा की नीतियों से प्रभावित होकर पार्टी की सदस्यता ग्रहण की तथा 7 अगस्त को होने वाले कार्यकर्ता सम्मेलन को सफल बनाने का आह्वान किया। इस कार्यकर्ता सम्मेलन को बहुजन समाज पार्टी के राष्ट्रीय महासचिव सतीश चंद्र मिश्रा संबोधित करेंगे।
इस बीच बहुजन समाज पार्टी के जिला कार्यालय में राष्ट्रीय महासचिव सतीश चंद्र मिश्रा के बिजनौर दौरे के मद्देनजर हलचल बढ़ गई है। जिलाध्यक्ष जितेंद्र सागर श्री मिश्रा के दौरे को सफल बनाने के लिए पार्टी पदाधिकारियों, कार्यकर्ताओं को टिप्स दे रहे हैं।
बसपा के राष्ट्रीय महासचिव श्री मिश्रा के बिजनौर दौरे को लेकर बसपा पदाधिकारी कार्यकर्ताओं में उत्साह का माहौल है। सभी पदाधिकारी कार्यकर्ताओं का मानना है कि श्री मिश्रा के बिजनौर आने से बसपा को बहुत फायदा होगा। ब्राह्मण समाज के लोग पार्टी से जुड़ रहे हैं। इस अवसर पर जिला अध्यक्ष जितेंद्र सागर, सेक्टर प्रभारी दीपक राज, बसपा नेता पंकज शर्मा आदि लोग उपस्थित रहे।