
बिजनौर (एकलव्य बाण समाचार)। नजीबाबाद विधानसभा क्षेत्र में सेक्टर नंबर 28 सरवन पुर की पोलिंग बूथ कमेटी का गठन किया गया, जिसमें मुख्य अतिथि साजिद सैफी रहे। उन्होंने बसपाईयों को संबोधित करते हुए कहा कि बसपा की बूथ कमेटियों में हर समाज के वर्ग के लोगों को स्थान मिलता है क्योंकि बसपा की नीति समाज के हर वर्ग के लिए काम करने की है। इसलिए अब 2022 के विधानसभा चुनाव के बाद बसपा की ही सरकार बनेगी।
बहुजन समाज पार्टी के जिलाध्यक्ष जितेंद्र सागर जिले की हर विधानसभा में पोलिंग बूथ पर बसपा को मजबूत करने के लिए कमेटियों का गठन कर रहे हैं। वह विधानसभा चुनाव से पहले हर पोलिंग बूथ पर बसपा का झंडा बुलंद करना चाहते हैं। उनकी मेहनत रंग लाएगी और जिला बिजनौर की सभी विधानसभा सीटें बसपा के खाते में जाएंगी।
नजीबाबाद विधानसभा क्षेत्र में सेक्टर नंबर 28 सरवन पुर की पोलिंग बूथ कमेटी का गठन करते समय बसपा नेता मौजूद थे, जिसमें मुख्य अतिथि साजिद सैफी मुख्य सेक्टर प्रभारी मुरादाबाद मंडल, सुबोध पाराशर पूर्व एमएलसी, जितेंद्र सागर बसपा जिलाध्यक्ष जिला बिजनौर, अखिलेश हितेषी मुख्य सेक्टर प्रभारी मुरादाबाद मंडल, इंजीनियर मनोहर लाल, जगत सिंह सेक्टर प्रभारी, इसरार नबी जिला उपाध्यक्ष, नंदराम प्रजापति, महेंद्र सिंह, सुरेंद्र सिंह, विजेंद्र कश्यप, सुरेश रवि, अशोक कुमार, नरेंद्र रवि, नासिर सैफी, अयूब अहमद आदि उपस्थित रहे।