24 घंटे से भी कम समय में दिल्ली पुलिस को मिली बड़ी कामयाबी, काला जठेड़ी की सहयोगी इनामी लेडी डॉन अनुराधा भी गिरफ्तार, हत्या और अपहरण के मामलों में थी वॉन्टेड

नई दिल्ली (एकलव्य बाण गिरफ्तार)। दिल्ली पुलिस की स्पेशल सेल ने बीते 24 घंटे से भी कम समय में दूसरी बड़ी उपलब्धि हासिल की है। कुख्यात गैंगस्टर काला जठेड़ी की सहयोगी लेडी डॉन अनुराधा को भी गिरफ्तार कर लिया गया है। रुपए 10 हजार की इनामी अनुराधा के खिलाफ राजस्थान में हत्या, अपहरण आदि मामले दर्ज हैं।
पुलिस फिलहाल अनुराधा से पूछताछ कर उसके गुनाहों का पूरा काला चिट्ठा खोलने की कोशिश कर रही है। पुलिस के अनुसार अनुराधा गैंगस्टर आनंदपाल सिंह की सहयोगी थी, जो 2017 में राजस्थान के चुरू जिले में एक पुलिस मुठभेड़ में मारा गया था। स्पेशल सेल के काउंटर इंटेलिजेंस के पुलिस उपायुक्त (डीसीपी) मनीष चंद्रा ने बताया कि स्पेशल सेल ने शुक्रवार को सात लाख रुपए के इनामी वॉन्टेड गैंगस्टर काला जठेड़ी को उत्तर प्रदेश के सहारनपुर से गिरफ्तार किया था। वह दिल्ली, पंजाब, हरियाणा और राजस्थान में कई मामलों में वॉन्टेड था। इससे पहले इसी साल मई में दिल्ली पुलिस ने काला जठेड़ी गिरोह के एक सदस्य रोहतक निवासी मोहित गिल (24) को गिरफ्तार किया था।
दिल्ली पुलिस ने जठेड़ी के खिलाफ महाराष्ट्र संगठित अपराध नियंत्रण कानून (मकोका) भी लगाया था। पुलिस के अनुसार, छत्रसाल स्टेडियम में हुए विवाद में उसके रिश्तेदार सोनू महाल के घायल होने पर गैंगस्टर का नाम सामने आया था, जिसमें दो बार के ओलंपिक पदक विजेता सुशील कुमार पहलवान को गिरफ्तार किया गया। पुलिस पहलवान के साथ जठेड़ी के कथित संबंधों की भी जांच कर रही है।