
मुजफ्फरनगर (एकलव्य बाण समाचार)। खतौली विधायक विक्रम सिंह विवादित बयान देकर फिर से चर्चा में आ गए हैं। शनिवार को सफेदा रोड पर मान्या फार्म हाउस में एक अभिनंदन कार्यक्रम में उन्होंने खुले मंच से किसान आंदोलन पर बैठे लोगों को नकली किसान ठहरा दिया। ब्लाक प्रमुख संजो देवी ने ग्राम प्रधानों व बीडीसी सदस्यों के अभिनन्दन कार्यक्रम का आयोजन किया था। खतौली विधायक विक्रम सैनी कार्यक्रम में बतौर मुख्य अतिथि पहुंचे थे।
बताया गया है कि विधायक विक्रम सैनी ने कहा कि बॉर्डर पर अगर असली किसान होते तो गत 26 जनवरी को लालकिले पर उपद्रव नहीं करते। इस दौरान उन्होंने उग्र शब्दों का भी प्रयोग किया। लखनऊ में धरने को लेकर विधायक का कहना है कि उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ हैं और उनके राज्य में अगर किसी ने फन उठाने का प्रयास किया तो उसको कुचल दिया गया। कार्यक्रम का संचालन ग्राम सचिव विजय शेखर ने किया। भाजपा के पूर्व जिलाध्यक्ष सुधीर सैनी, गौतम सिंह, यशपाल प्रधान,अनिल पुण्डीर आदि उपस्थित रहे।