
बिजनौर (एकलव्य बाण समाचार)। बहुजन समाज पार्टी के तत्वाधान में 8 अगस्त 2021 को विचार संगोष्ठी कार्यक्रम
किया जा रहा है। कार्यक्रम में मुख्य अतिथि
सतीश चंद्र मिश्र राष्ट्रीय महासचिव
सांसद राज्यसभा होंगे। कार्यक्रम की तैयारी
करते हुए जितेंद्र सागर जिला अध्यक्ष
बिजनौर, पंकज शर्मा वरिष्ठ नेता बसपा,
अमित चौधरी जिला कोषाध्यक्ष, गगन
शर्मा पूर्व सभासद झालू, सर्वेश शर्मा,
प्रमोद शर्मा, विशाल शर्मा, संजय शर्मा,
भूपेंद्र शर्मा, विपिन कुमार, अतुल मिश्रा,
संजीव कुमार शर्मा, पंकज मिश्रा, नितेश
शर्मा आदि साथियों ने मिलकर कार्यक्रम
को सफल बनाने के लिए झालू कस्बे में
जनसंपर्क किया।

विदित हो कि बहुजन समाज पार्टी के इस कार्यक्रम का आयोजन सिद्धि रॉयल कैसल चक्कर रोड बिजनौर पर 08 अगस्त 2021 को
सुबह 11:00 बजे से होना प्रस्तावित है।