
बिजनौर। एमडी इंटरनेशनल स्कूल की छात्रा गुरप्रीत कौर ने सीबीएसई हाई स्कूल की परीक्षा में 97.6 प्रतिशत अंक प्राप्त कर अपने विद्यालय का नाम रौशन किया है। वह अपने स्कूल में द्वितीय स्थान पर हैं। उनके पिता रामनाथ सिंह पत्रकारिता के क्षेत्र से जुड़े हुए हैं।
एमडी इंटरनेशनल स्कूल बिजनौर की छात्रा गुरप्रीत कौर ने अंग्रेजी विषय में 100 में से 100 अंक प्राप्त कर विशेष स्थान प्राप्त किया है। अपनी इस सफलता से खुश गुरप्रीत ने बताया कि उसने अपनी बड़ी बहन खुशवंत कौर से प्रेरणा ली है।

विदित हो कि खुशवंत कौर ने एमडी इंटरनेशनल स्कूल से इंटरमीडिएट की परीक्षा मे टॉप-10 में स्थान प्राप्त किया था। गुरप्रीत ने अपने शिक्षकों का आभार व्यक्त करते हुए कहा कि उनके मेहनत व प्यार से आज उन्हें यह कामयाबी हासिल हुई है। यह भी बताया कि माता-पिता के आशीर्वाद से उन्हें यह कामयाबी हासिल हुई है। गुरप्रीत की कामयाबी पर लोग उनके माता पिता को बधाई दे रहे हैं। ऑल मीडिया & जर्नलिस्ट एसोसिएशन के जिलाध्यक्ष एवं उत्तर प्रदेश श्रमजीवी पत्रकार एसोसिएशन के पूर्व महामंत्री संजय सक्सेना, वरिष्ठ पत्रकार राजीव कश्यप, जयपाल सिंह, नरपाल सिंह ने भी उनके उज्ज्वल भविष्य की कामना करते हुए आशीर्वाद दिया है।
