
बिजनौर। बहुजन समाज पार्टी के तत्वाधान में प्रबुद्ध वर्ग के सम्मान सुरक्षा व तरक्की को लेकर विचार संगोष्ठी कार्यक्रम 08 अगस्त 2021 को आयोजित किया जा रहा है। कार्यक्रम में मुख्य अतिथि के तौर पर राष्ट्रीय महासचिव व राज्यसभा सांसद बहुजन समाज पार्टी सतीश चंद्र मिश्रा उपस्थित रहेंगे।

कार्यक्रम को सफल बनाने के लिए बहुजन समाज पार्टी के जिला कार्यालय में जितेंद्र सागर जिला अध्यक्ष बिजनौर की अध्यक्षता दलीप कुमार पिंटू जिला महासचिव के संचालन में समीक्षा बैठक का आयोजन किया गया। बैठक में रणविजय सिंह, साजिद अहमद सैफी, धनीराम सिंह पूर्व मंत्री, धनी राम सैनी, अखिलेश कुमार हितेषी मुख्य सेक्टर प्रभारी मुरादाबाद मंडल द्वारा समीक्षा की गई। अवशेष बूथ कमेटियों के गठन के साथ-साथ कार्यक्रम को सफल बनाने के लिए सभी सेक्टर प्रभारी, जिला सचिव, विधानसभा प्रभारी व विधानसभा अध्यक्ष को जिम्मेदारी सौंपी गई।

इस दौरान इंजीनियर मनोहर लाल, जगराम सिंह, मुन्ना सिंह, विजय पाल सिंह, डॉ. मनोज कुमार, हरज्ञान सिंह, प्रजापति, दीपक कुमार सिंह, काके रवि, दीपक राज, कविराज कामेदर सिंह, सरफराज अंसारी बढ़ापुर, महबूब अहमद बिजनौर, पंकज शर्मा वरिष्ठ बसपा नेता, ब्रह्मपाल सिंह, सुरेश कुमार, दीपक कुमार, राजेंद्र सिंह, रोहिताश सिंह, प्रमोद कुमार, राम किशन सिंह, बलवंत सिंह विधानसभा अध्यक्ष आदि उपस्थित रहे।

वहीं इससे पहले सुबोध पाराशर पूर्व सदस्य विधान परिषद बसपा, जितेंद्र सागर जिला अध्यक्ष बिजनौर, वरिष्ठ बसपा नेता डॉक्टर मोहित शर्मा, पंडित विजय शर्मा, पंडित दिनेश चंद्र शर्मा, डॉक्टर संजीव शर्मा, राजीव शर्मा, डॉक्टर पंकज भारद्वाज, शरद शर्मा, विपिन शर्मा, कृष्ण कुमार शर्मा, सुनील भारद्वाज, मणि कांत शर्मा, चिंटू शर्मा, क्रांति कुमार शर्मा, डॉक्टर अशोक कुमार, सक्षम भारद्वाज आदि साथी उपस्थित रहे।
अंत में कार्यक्रम स्थल सिद्धि रॉयल कैसल चक्कर रोड बिजनौर का भ्रमण करने के साथ ही आवश्यक दिशा निर्देश दिए गए।