भाजपा सरकार के निशाने पर ब्राह्मण और दलित- सतीश चंद्र मिश्रा 

भाजपा सरकार के निशाने पर ब्राह्मण और दलित- सतीश चंद्र मिश्रा। एससी समाज का शोषण किया जा रहा। 
ब्राह्मण समाज को एकजुट होकर बसपा का दामन थाम ले। 
बसपा सर्व समाज की पार्टी है बसपा। 
सर्व समाज एकजुट होकर भाजपा को हराए। 

बिजनौर। बहुजन समाज पार्टी के राष्ट्रीय महासचिव, राज्यसभा सांसद सतीश चंद्र मिश्रा ने बिजनौर में एक विचार – संगोष्ठी को संबोधित किया। सतीश चंद्र मिश्रा ने विचार संगोष्ठी को संबोधित करते हुए कहा कि भाजपा सरकार के निशाने पर ब्राह्मण और दलित है। योगी सरकार में ब्राह्मणों को घर से उठाकर मारा जा रहा है और एससी समाज का शोषण किया जा रहा है जैसे समाजवादी पार्टी की सरकार में ब्राह्मण और एससी समाज के लोगों का कोई काम नहीं होता था। ऐसे ही भाजपा की सरकार में हो रहा है। अब वक्त आ गया है कि ब्राह्मण समाज को एकजुट होकर बसपा का दामन थाम लेना चाहिए। जब ब्राह्मण एससी एकजुट होंगे तो बसपा की सरकार बनने से कोई रोक नहीं सकता क्योंकि बसपा से ओबीसी और अल्पसंख्यक समाज भी जुड़ा हुआ है। बसपा सर्व समाज की पार्टी है। सतीश चंद्र मिश्रा ने बताया कि ब्राह्मण समाज उत्तर प्रदेश में 16 परसेंट है अगर हम एकजुट होकर बहन कुमारी मायावती के साथ आ जाएं तो ब्राह्मण समाज को उसका पूरा अधिकार मिलेगा क्योंकि बहन कुमारी मायावती ने नारा दिया है। जिसकी जितनी तैयारी उसकी उतनी हिस्सेदारी। सतीश चंद्र मिश्रा जी ने आगे कहा कि ब्राह्मण समाज के लोग बसपा के टिकट से 2002 में सर्वाधिक 45 ब्राह्मण विजई हुए अगर एकजुट होकर ब्राह्मण बसपा से जुड़े तो इससे भी अधिक सर्वाधिक 45 ब्राह्मण विजई हुए अगर एकजुट होकर ब्राह्मण बसपा से जुड़े तो इससे भी अधिक विधायक बन सकते हैं। बसपा की सरकार में ब्राह्मण समाज को सर्वाधिक सम्मान मिलता है, बहन कुमारी मायावती ने 15 एमएलसी ब्राह्मण समाज के बनाए थे जब उनकी सरकार थी। सतीश चंद्र मिश्र ने कहा कि भाजपा की सरकार जनता को लूटने का काम कर रही है नोटबंदी के नाम पर जीएसटी के नाम पर पेट्रोल और डीजल के दाम बढ़ाकर हर तरह से देश की जनता को लूटने में लगी है। अतः सर्व समाज को एकजुट होकर भाजपा को हराना चाहिए। बहुजन समाज पार्टी ही एक ऐसी पार्टी है। जो सर्व समाज को साथ लेकर चलती है इसलिए हमें बसपा को समर्थन करके 2022 के चुनाव में जीत दिलाकर बसपा की सरकार बनानी चाहिए। जिससे बहन कुमारी मायावती पांचवी बार उत्तर प्रदेश की मुख्यमंत्री बने और सर्व समाज को लाभ मिले। 

इस कार्यक्रम में मुख्य सेक्टर प्रभारी मुरादाबाद मंडल धनीराम सिंह, मुख्य सेक्टर प्रभारी मुरादाबाद मंडल अखिलेश हितेषी, सुबोध पराशर पूर्व एमएलसी, बसपा जिलाध्यक्ष जितेंद्र सागर, बसपा नेता रुचि वीरा, सेक्टर प्रभारी मुरादाबाद मंडल कविराज, सेक्टर प्रभारी मुरादाबाद मंडल कामेंद्र सिंह उर्फ सोनू, बसपा नेता दीपक कुमार, दीपक राज, सद्दाम राणा, आकिब यूनुस, तिलक राज, मुन्ना मुंशी, मुंशी सदीक आदि बसपाई मौजूद रहे।

सुबोध पाराशर को सफलता का श्रेय दे गए मिश्रा
बिजनौर। पूर्व एमएलसी सुबोध पाराशर की बसपा राष्ट्रीय महासचिव सतीश चन्द्र मिश्रा ने जमकर तारीफ की। उन्होंने उनका कई बार नाम लिया और ब्राहमण समाज को उनकी मिसाल देते हुए कहा कि बसपा ने सुबोध पाराशर को एमएलसी बनाया था और सरकार आई तो आगे भी इन्हें सम्मान दिया जायेगा। उन्होंने कार्यक्रम की सफलता का श्रेय भी श्री पाराशर को दिया।


बसपा के मंच पर रूचिवीरा
बिजनौर। पूर्व सदर विधायक रूचिवीरा भी बसपा की गोष्ठी में पहुंची और यसपा के राष्ट्रीय महासचिव सतीशचन्द्र मिश्रा को गुलदस्ता भेंटकर उनका स्वागत किया। रूचिवीरा को पार्टी के लोगों ने मंच पर स्थान दिया जिससे ये साफ हो गया है कि रूचिवीरा का अगला राजनीतिक पड़ाव बसपा में ही होगा।

Published by Sanjay Saxena

पूर्व क्राइम रिपोर्टर बिजनौर/इंचार्ज तहसील धामपुर दैनिक जागरण। महामंत्री श्रमजीवी पत्रकार यूनियन। अध्यक्ष आल मीडिया & जर्नलिस्ट एसोसिएशन बिजनौर।

Leave a Reply

Please log in using one of these methods to post your comment:

WordPress.com Logo

You are commenting using your WordPress.com account. Log Out /  Change )

Twitter picture

You are commenting using your Twitter account. Log Out /  Change )

Facebook photo

You are commenting using your Facebook account. Log Out /  Change )

Connecting to %s

%d bloggers like this: