
बिजनौर। मिशन शक्ति, 3 के अंतर्गत माह अगस्त में जिला अस्पताल बिजनौर में कन्या जन्मोत्सव मनाया गया।

बेटी बचाओ-बेटी पढ़ाओ योजना के अंतर्गत बेटियों के हक में बिजनौर टैग लाइन लेकर कार्यक्रम का आयोजन महिला कल्याण विभाग के तत्वावधान में किया गया।

गुरुवार को जन्मी बेटियों का जन्मदिन विशेष तरीके से मनाया गया। इस अवसर पर मुख्य विकास अधिकारी केपी सिंह, मुख्य चिकित्सा अधिकारी विजय सिंह गोयल, जिला प्रोबेशन अधिकारी संजय कुमार, मुख्य चिकित्सा अधीक्षक, महिला कल्याण अधिकारी रविता राठी, जिला समन्वयक आशु सिंह द्वारा केक काटकर बेटियों का जन्मदिन का उत्सव मनाया।

साथ ही अधिकारीगण द्वारा बेटियों को जन्मोत्सव प्रमाण पत्र देकर बेटियों की माताओं का उत्साहवर्धन किया गया।

मुख्य विकास अधिकारी केपी सिंह व मुख्य चिकित्सा अधिकारी विजय गोयल ने सभी बेटियों की माताओं को बधाइयां दीं व बेटियों को पढ़ाने और बचाने का संदेश दिया ।
