शामली (एकलव्य बाण समाचार)। कस्बे के गंगेरू रोड पर मस्जिद में निर्माण कार्य कराने को लेकर दो पक्षों में जमकर मारपीट व पथराव हुआ। घटना में दो महिलाओं सहित 10 लोग घायल हो गए। सूचना पर पहुंची पुलिस ने हल्का बल प्रयोग कर दोनों पक्षों को मौके से हटाया। दोनों पक्षों ने अपना-अपना डॉक्टरी परीक्षण कराने के बाद एक दूसरे के खिलाफ तहरीर देकर कार्रवाई की मांग की है। पुलिस मामले की जांच कर रही है।
मिली जानकारी के अनुसार कस्बे के गंगेरू रोड पर तकिया वाली मस्जिद स्थित है। मस्जिद में निर्माण कार्य चल रहा है। शुक्रवार की सुबह को मोहल्ले के ही हाजी नफीस ने मस्जिद के मुतवल्ली से मस्जिद के रुपयों का हिसाब मांगा तो, आरोप है कि मुतवल्ली ने रुपयों का हिसाब देने से साफ मना कर दिया। हिसाब को लेकर दोनों पक्षों के बीच कहासुनी हो गई। शोर-शराबा होने पर दोनों पक्षों के लोग मौके पर आ गए। दोनों पक्षों के बीच जमकर मारपीट पथराव हुआ, जिसमें हाजी नफीस पक्ष से रियासत, बुला, अरशद, टोनी, आबिद, मोहसिन, महिला कमर जंहा व रहीसा घायल हो गए। वहीं हाजी एहसान पक्ष से हाजी एहसान व गुलफाम घायल हो गए। सूचना पर पहुंची पुलिस ने मौके पर पहुंचकर हल्का बल प्रयोग कर दोनों पक्ष के लोगों को मौके से हटाया। दोनों पक्षों ने अपना-अपना डॉक्टरी परीक्षण कराने के बाद एक दूसरे के खिलाफ तहरीर देकर कार्रवाई की मांग की है। थाना प्रभारी निरीक्षक रोजन्त त्यागी ने बताया कि दोनों पक्षों की तहरीर मिली है। मामले की जांच कर कार्रवाई की जाएगी।