बहन जी ने दिया जाट समाज को सम्मान- चौधरी धर्मवीर

बिजनौर (एकलव्य बाण समाचार)। बहुजन समाज पार्टी विधान सभा क्षेत्र नगीना का एक सम्मेलन ग्राम गढी बान में चौ० तेजपाल सिंह के निवास पर संपन्न हुआ।

मुख्य अतिथि के रूप में चौ० धर्मवीर प्रभारी मुरादाबाद, सहारनपुर, मेरठ, आगरा व अलीगढ़ मन्डल तथा राष्ट्रीय प्रवक्ता ब० स०पा० सम्मिलत हुए। साथ में विजय पाल सिंह प्रभारी पांचों मन्डल उपस्थित रहे।

इस अवसर पर चौ० धर्मवीर सिंह ने कहा कि बसपा सरकार में बहन मायावती ने जाट समाज को विशेष सम्मान दिया 12 विधान सभा के टिकट दिये जिसमें छह जीते और दो को मंत्री बनाने का काम किया। जाट समाज से प्रमुख सचिव व अन्य महत्वपूर्ण पदों पर अधिकारी बैठाए गए। पुलिस भर्ती में जाट समाज के 17000 लड़कों को ईमानदारी से सिपाही बनाने का काम किया। गन्ने का रेट पांच साल में दुगना करने का काम किया। सफाई कर्मी भर्ती में सभी समाज को नौकरी देने का काम किया। कानून व्यवस्था के मामले में कानून का राज कायम करने में रिकार्ड बनाया। महिलाओं को सम्मान व सुरक्षा देने का काम किया। उन्होंने समाज के सभी लोगों से बसपा प्रत्याशियों को जिताने व बहन कु० मायावती को प्रदेश का पांचवी बार मुख्यमन्त्री बनाने का आह्वान किया। विजय सिंह ने भी सभी से बसपा को जिताने व बहन जी को मुख्यमन्त्री बनाने की अपील की।

बैठक में जिलाध्यक्ष जितेन्द्र सागर, मुख्य सेक्टर प्रभारी धनीराम सिद्ध पूर्व मन्त्री, मुख्य सेक्टर प्रभारी अखलेश कुमार, सेक्टर प्रभारी धनीराम सैनी चौ० प्रीतम सिंह, चौ० फूल सिंह, चौ० लटूर सिंह, चौ० समरपाल सिंह, मंगू सिंह मास्टर, चौ० योगेश्वर, मास्टर राजेश कुमार, चौ० मदन सिंह, चौ० राम सिंह, आशाराम, दलीप कुमार, डा0 मनोज, चौ० लोकेन्द्र एड0, राम सिंह कश्यप, डा० आगेश सैनी, चौ० रामकुमार आदि उपस्थित रहे। अध्यक्षता चौ० अमन सिंह ने की तथा संचालन विजय पाल सिंह सेक्टर प्रभारी मुरादाबाद मन्डल ने किया।

Published by Sanjay Saxena

पूर्व क्राइम रिपोर्टर बिजनौर/इंचार्ज तहसील धामपुर दैनिक जागरण। महामंत्री श्रमजीवी पत्रकार यूनियन। अध्यक्ष आल मीडिया & जर्नलिस्ट एसोसिएशन बिजनौर।

Leave a Reply

Please log in using one of these methods to post your comment:

WordPress.com Logo

You are commenting using your WordPress.com account. Log Out /  Change )

Twitter picture

You are commenting using your Twitter account. Log Out /  Change )

Facebook photo

You are commenting using your Facebook account. Log Out /  Change )

Connecting to %s

%d bloggers like this: