
नि:शुल्क स्वास्थ्य शिविर का किया आयोजन
सपा जिला उपाध्यक्ष खुर्शीद मंसूरी के आवास पर लगाया नि:शुल्क स्वास्थ्य शिविर
नजीबाबाद (बिजनौर)। कस्बा साहनपुर में समाजवादी पार्टी के जिला उपाध्यक्ष खुर्शीद मंसूरी के आवास पर विजन हास्पिटल के सौजन्य से नि:शुल्क स्वास्थ्य शिविर का आयोजन किया गया।
बुधवार सुबह सपा जिला उपाध्यक्ष खुर्शीद मंसूरी के आवास पर लगाए गए नि:शुल्क स्वास्थ्य शिविर में चिकित्सकों ने चिकित्सीय परामर्श, जांच कर दवाईयां वितरित की। स्वास्थ्य शिविर में सर्दी, जुकाम, बुखार, डायबिटीज, थाइराइड, नजला, बीपी, मोटापा, रक्त प्रदर, स्त्री रोगों, खून की कमी, दमा, पाइल्स, पीलिया, जोड़ों का दर्द, कमर दर्द, एसिडिटी, दाद, खाज-खुजली, अस्थमा आदि बीमारियों से पीडि़त &00 मरीजों का विशेषज्ञ चिकित्सकों की टीम में परीक्षण कर दवाइयां दीं। इस अवसर पर मेडिसिन विशेषज्ञ डा. मौहम्मद अहमद, डा. संदीप कुमार, डा. शान इलाही, डा. मौहम्मद इलियास, डा. मौहम्मद अनीस, डा. रूही नाज एवं नार्सिंग स्टाफ के तय्यबा मेहर, मौहम्मद इश्हाक, जैनब परवीन, मोहसिना परवीन, गुलनाज, सूफिया, हनीफ आदि मौजूद रहे।