बिजनौर। नूरपुर थाने में तैनात एक वरिष्ठ उपनिरीक्षक, एक उपनिरीक्षक और 1 सिपाही सहित 8 लोगों पर न्यायालय के आदेश के बाद हत्या व एससी एसटी अधिनियम के तहत मुकदमा दर्ज किया गया है। पुलिसकर्मियों के खिलाफ मुकदमा दर्ज होने के बाद से पुलिस विभाग में हड़कंप मचा हुआ है। मामले की जांच पुलिस क्षेत्राधिकारी चाँदपुर को सौंपी गयी है।
जानकारी के अनुसार नूरपुर क्षेत्र के गांव झीरन निवासी जयपाल सिंह ने एडीजे कोर्ट में दिए प्रार्थना पत्र में कहा था कि गत 12 जुलाई को उसके पुत्र नीटू का किसी बात को लेकर गांव के ही कल्लन, मनीष पुत्र शीशराम, मनीष पुत्र दलीप, देशी व चमन से विवाद हो गया था। इस विवाद के चलते हुई कहासुनी में पुलिस को बुला लिया गया था। मौके पर पहुंचे वरिष्ठ उपनिरीक्षक शिव कुमार, हलका दरोगा शहजाद अली, कांस्टेबल सचिन व अन्य 4 से 5 अज्ञात पुलिसकर्मियों ने नीटू की निर्ममता से पिटाई की और मरणासन्न अवस्था में उठाकर अपने साथ ले गए थे।जयपाल सिंह ने कई बार अपने पुत्र के विषय में पुलिस से जानकारी चाही परन्तु उसे कोई संतोषजनक जबाब नहीं मिला। पत्र में बताया गया कि 17 जुलाई को दरोगा शहजाद अली उसके घर पहुंचा और जयपाल को बिजनौर स्थित गंगा बैराज ले गया। वहां पहले से ही काफी पुलिसकर्मी मौजूद थे। जयपाल सिंह ने आरोप लगाया है कि वहां उसके साथ अभद्र व्यवहार कर गाली गलौज व जातिसूचक शब्दों का प्रयोग करते हुए कोरे कागज पर उसके अंगूठे लगवा लिए गए और उसकी मर्जी के बिना नीटू का अंतिम संस्कार कर दिया गया। न्यायालय ने उक्त प्रार्थना पत्र पर विचार करने के बाद कल्लन, मनीष पुत्र शीशराम, मनीष पुत्र दलीप, देशी व चमन के साथ ही वरिष्ठ उपनिरीक्षक शिव कुमार, उपनिरीक्षक शहजाद अली, कांस्टेबल सचिन कुमार व 4 से 5 अज्ञात पुलिसकर्मियों के खिलाफ हत्या व एससी एसटी अधिनियम के तहत मुकदमा दर्ज करने के आदेश दिए। पुलिस ने न्यायालय के आदेश पर मुकदमा दर्ज कर लिया। मामले की जांच पुलिस क्षेत्राधिकारी चाँदपुर को सौंपी गयी है। एसएचओ रविंद्र वर्मा ने मुकदमा दर्ज होने ने की पुष्टि की है।
क्राइम रिपोर्टर बिजनौर/इंचार्ज तहसील धामपुर दैनिक जागरण। महामंत्री श्रमजीवी पत्रकार यूनियन। अध्यक्ष आल मीडिया & जर्नलिस्ट एसोसिएशन बिजनौर।
View all posts by Sanjay Saxena