भारत वापसी का इंतजार कर रहे कई भारतीयों समेत 150 लोगों को साथ ले गए तालिबानी, फिलहाल सभी सुरक्षित।

काबुल (एजेंसी)। अफगानिस्तान की राजधानी काबुल में एयरपोर्ट के पास से कई भारतीयों समेत 150 लोगों को तालिबान द्वारा अगवा किए जाने की खबर है। हालांकि सरकार के सूत्रों के मुताबिक सभी भारतीय सुरक्षित हैं। वहीं तालिबान ने इस खबर को खारिज किया है। मीडिया रिपोटर्स के मुताबिक तालिबानी अपहरणकर्ताओं ने उनसे कहा था कि सभी लोगों को काबुल एयरपोर्ट पर फिर से ले जाया जाएगा। अब ये सभी लोग काबुल एयरपोर्ट के पास एक गैराज में मौजूद हैं।

अपहरण किए गए ज्यादातर लोग भारतीय हैं। उनके साथ अफगान नागरिक और अफगानिस्तान में रहने वाले सिख भी शामिल हैं। एक अफगानी पत्रकार के मुताबिक सभी भारतीय सुरक्षित हैं, जिन लोगों को तालिबानी अपने साथ ले गए थे, उनके पासपोर्ट की जांच की गई। सूत्रों के मुताबिक बिना हथियार के कुछ तालिबानी आए और लोगों के साथ मारपीट की। फिर उन्हें काबुल के तारखिल ले गए। एक व्यक्ति ने बताया कि वह और उसकी पत्नी कार से कूदकर भागने में सफल रहे। उसने बताया कि कुछ लोग ही कार से कूद पाए बाकी अन्य लोगों के साथ क्या हुआ होगा वह नहीं जानता।

इस बीच तालिबान के प्रवक्ता अहमदुल्लाह वासे ने 150 लोगों को अगवा करने की बात से इंकार करते हुए कहा कि इन लोगों को अगवा नहीं किया बल्कि सुरक्षित एयरपोर्ट पहुंचाने की कोशिश की है। अफगानिस्तान में भारतीय दूतावास के सभी अधिकारियों को एयरलिफ्ट कर लिया गया है, लेकिन काबुल समेत दूसरे शहरों में अभी 1000 भारतीयों के और फंसे होने का अनुमान है।