बिजनौर। धामपुर क्षेत्र के ग्राम मटौरा दुर्गा में मुख्य रास्ते के बीचों बीच खड़ा बिजली का पोल आवागमन में बाधक बन रहा है। इस पोल के कारण ट्रैक्टर, टिपलर व अन्य वाहनों का ग्राम में आवागमन बन्द हो गया है। इस कारण ग्रामवासियों को काफी दिक्कत का सामना करना पड़ रहा है।

मामले की शिकायत एसडीओ से की गयी तो उनके द्वारा मौके का निरीक्षण करने के बाद भी अभी तक कोई कार्रवाही नहीं हुई। ग्रामीणों का कहना है कि इस पोल की वजह से उनको बहुत परेशानी का सामना करना पड़ रहा है। उनके वाहनों का आवागमन बंद हो गया है।