
युवाओं ने अमृत महोत्सव रैली निकाल कर मनाया
लखनऊ। विकास खण्ड मलिहाबाद में नेहरू युवा केन्द्र लखनऊ के तत्वावधान में सामाजिक दूरी का पालन करते हुए आजादी का अमृत महोत्सव के अंतर्गत फिट इंडिया (रैली) कार्यक्रम का आयोजन किया गया। रैली घड़ी सँज्जर प्राथमिक विद्यालय से निकाली गई और पूरे गाव में भ्रमण किया गया। भ्रमण के दौरान जमकर भारत माता की जय, वंदे मातरम इत्यादि के गगनभेदी नारे लगाए गए। कुंडारा खुर्द, टिकरी हार, नजर नगर, रूपनगर आदि जगह कार्यक्रम का आयोजन किया गया।

कार्यक्रम में मुख्य अथिति के रूप में पूर्व माध्यमिक विद्यालय की प्रधानाचार्य श्रीमती प्रतिभा, प्राथमिक विद्यालय की प्रधानाचार्य श्रीमती विनीता जयसवाल, राष्ट्रीय युवा स्वयंसेवक व आकार फाउंडेशन के महासचिव शाश्वत शुक्ला, नई बस्ती धनेवा युवा समिति के सदस्य प्रशांत मिश्रा, विकास मौर्य, महमूद नगर युवा समिति के आदित्य गुप्ता, हिमांशु राठौर की उपस्थिति रही।

पुष्पा गौतम ने बताया कि नेहरू युवा केंद्र लखनऊ की ओर से आजादी की 75 वीं वर्षगांठ पर अमृत महोत्सव समस्त विकास खंडों में जिला युवा अधिकारी विकास कुमार सिंह के दिशा निर्देशन में मनाया जा रहा है। साथ ही युवाओं से अपील की, कि भारत सरकार का सपना साकार करने के लिए सभी युवा साथियों को प्रतिदिन फिट इंडिया कार्यक्रम के अंतर्गत आधा घंटा व्यायाम करना चाहिए। व्यायाम करने से अनेक बीमारियां दूर होंगी।

श्रीमती विनीता जयसवाल ने युवाओं से भारत सरकार के इस पहल में अपनी भागीदारी को बढ़ावा देने का उत्साह दिया। इसके साथ ही साथ पूर्व राष्ट्रीय युवा स्वयंसेवक व आकार फाउंडेशन के महासचिव शाश्वत शुक्ला कहा कि आजादी का अमृत महोत्सव यानी आजादी की ऊर्जा का अमृत। आजादी का अमृत महोत्सव यानी स्वाधीनता सेनानियों से प्रेरणाओं का अमृत। आजादी का अमृत महोत्सव यानी नए विचारों का अमृत। नए संकल्पों का अमृत। आजादी का अमृत महोत्सव यानी आत्मनिर्भरता का अमृत।

उक्त कार्यक्रम के अंतर्गत वृक्षारोपण भी करवाया गया। मुख्य रुप से इंचार्ज अध्यापक मोहम्मद मंसूर, अध्यापक पंकज कुमार व प्रमोद कुमार सहित सभी लोगों ने वृक्षारोपण किया। उन्होंने वृक्षारोपण के प्रति भी लोगों को बताया और इसे बढ़ावा देने को भी कहा।


इसके अतिरिक्त कार्यक्रम में मोनिका, शालिनी, क्रांति, शिवानी, सलोनी, पूजा, आरती, दिशा गौतम, रिचा गुप्ता, युवा व ग्रामीण क्षेत्र के लोग उपस्थित रहे और कार्यक्रम में अपना अहम सहयोग योगदान दिया।