रक्षाबंधन: भाई बहन के बीच प्यार और तकरार की दोस्ती का त्योहार

लखनऊ। (शैली सक्सेना)। श्रावण माह की पूर्णिमा को रक्षा बंधन का त्योहार मनाया जाता है। अंग्रेजी कैलेंडर के अनुसार इस बार यह पर्व 22 अगस्त 2021 रविवार के दिन रहेगा। यदि भाई और बहन एक समान उम्र के हैं तो उनमें प्यार और तकरार चलती रही है, परंतु उन्हें एक दूसरे का दोस्त भी बनना चाहिए।

कुछ आवश्यक- 1. आपका भाई या आपकी बहन आपके लिए दुनिया के सर्वश्रेष्ठ दोस्त साबित हो सकते हैं। आज के दौर में लड़की द्वारा किसी अन्य से दोस्ती रखना खतरे का खेल भी है। 2. भाई या बहन आपके सबसे अच्छे दोस्त तब साबित हो सकते हैं जबकि आप उनके साथ संवाद स्थापित करें और एक दूसरे का ध्यान रखें। 3. भाई या बहन के साथ-साथ आप अपने सुख-दुःख बांटकर खुश रह सकते हैं। 4. भाई हरदम बहन की मदद करने के लिए हरदम तैयार रहता है और बहन को भी भाई की मदद के लिए सदा तत्पर रहना चाहिए। 5. रक्षा बंधन पर भाई के हाथ में बांधें दोस्ती का सूत्र और भाई भी वचन के साथ दोस्ती का नेग दें। 6. रक्षाबंधन का दिन ऐसा मौका है, जबकि भाई-बहन गिले-शिकवे भुलाकर आपसी प्यार को बांटते हैं। 7. भाई की रक्षा के लिए बहनें उसकी कलाई पर राखी बांधकर उसकी लंबी आयु की कामना करती हैं। 8. भाई भी बहन को उपहार देकर उसके सुख-दुःख में साथ देने का वचन देता है। 9. इस अनूठे मौके पर अनोखा उपहार देकर अपनी भावनाएं व्यक्त कर सकते हैं। 10. कभी कभार चल सकता है कि आप बाहर के लोगों के साथ भी समय बिताएं पर आपको यह ध्यान रखना चाहिए कि अपने तो अपने ही होते हैं, बाकी सब सपने होते हैं। इसीलिए परिवार के सदस्य एक दूसरे को ज्यादा से ज्यादा समय दें और उन्हीं के साथ घूमने फिरने जाएं। 

माता-पिता करें ये कार्य:

1. भाई बहन के बीच किसी भी प्रकार का फर्क ना करें। 2. दोनों को साथ ही खेलने और शिक्षा प्राप्त करने का मौका दें। 3. कोशिश करें कि वे साथ में बैठ कर ही भोजन करें। 4. वो साथ समय बिता सकें, इसके लिए एक समय तय कर दें। 5. वर्ष में एक या दो बार पूरा परिवर सैर सपाटे के लिए बाहर जाए। 6. उन्हें एक दूसरे का खयाल रखना और एक दूसरे की मदद करना सिखाएं। 7. उनके भीतर पारिवारिक भावना और टीम भावना का विकास करें। 8. जब भी वो एक दूसरे के लिए कुछ अच्छा करें, तो उनकी प्रशांसा करें। 9. एक दूसरे के जन्मदिन पर दोनों को ही कुछ करना सिखाएं। 10. रक्षाबंधन के त्योहार को हर वर्ष कुछ स्पेशल करें या स्पेशल बनाएं।

Published by Sanjay Saxena

पूर्व क्राइम रिपोर्टर बिजनौर/इंचार्ज तहसील धामपुर दैनिक जागरण। महामंत्री श्रमजीवी पत्रकार यूनियन। अध्यक्ष आल मीडिया & जर्नलिस्ट एसोसिएशन बिजनौर।

Leave a Reply

Please log in using one of these methods to post your comment:

WordPress.com Logo

You are commenting using your WordPress.com account. Log Out /  Change )

Twitter picture

You are commenting using your Twitter account. Log Out /  Change )

Facebook photo

You are commenting using your Facebook account. Log Out /  Change )

Connecting to %s

%d bloggers like this: