
बिजनौर। भाजपा महिला मोर्चा की वरिष्ठ नेत्री श्रीमती गार्गी अग्रवाल के भाजपा महिला मोर्चा की जिला उपाध्यक्ष मनोनीत होने पर हर्ष व्यक्त किया गया है। महिला मोर्चा की जिला अध्यक्ष श्रीमती मोनिका यादव द्वारा घोषित जिला कार्यकारिणी में श्रीमती गार्गी अग्रवाल को जिला उपाध्यक्ष घोषित किया गया।

श्रीमती गार्गी अग्रवाल के जिला उपाध्यक्ष मनोनीत होने पर व्यापारी नेता मुकुल अग्रवाल, विनीत राजपूत, अमित अग्रवाल, संदीप शर्मा, जॉनी राजपूत, राजेंद्र चौधरी, अमित चौधरी, ललित कुमार, आयुष अग्रवाल, नगर पालिका परिषद के सभासद व जिला मीडिया प्रभारी दीपक गर्ग मोनू आदि ने बधाई देते हुए मोनिका यादव का आभार व्यक्त किया। उनके मनोनयन पर सम्मान स्वरूप भगवान श्रीकृष्ण व राधा जी के चित्र भेंट किए।