उरई (जालौन)। बहुजन समाज पार्टी के राष्ट्रीय महासचिव सतीश चन्द्र मिश्रा के आगमन को लेकर जोरशोर से तैयारियां की जा रही हैं। श्री मिश्रा 27 अगस्त 2021 को जानकी पैलेस उरई में प्रबुद्ध समाज सम्मेलन में मुख्य अतिथि के रूप में आ रहे हैं। उनके आगमन की तैयारियों को लेकर हुई बैठक में पूरे जनपद से प्रबुद्ध समाज की सहभागिता को लेकर रणनीति तैयार की गई।

जिला मुख्यालय पर एक स्थानीय गेस्ट हाउस में बसपा जिला अध्यक्ष धीरेन्द्र चौधरी की अध्यक्षता एवं बुंदेलखंड प्रभारी डॉ. बृजेश जाटव के मुख्य आतिथ्य में बैठक का आयोजन किया गया। बैठक में 27 अगस्त 2021 को प्रातः 11 बजे प्रबुद्ध समाज सम्मेलन में मुख्य अतिथि के रूप में पहुंच रहे राष्ट्रीय महासचिव सतीश चन्द्र मिश्रा (सदस्य राज्यसभा) के कार्यक्रम को लेकर रणनीति तैयार की गई। बहुजन समाज पार्टी की जिला इकाई एवं पार्टी के प्रबुद्ध वर्ग के लोगों ने कार्यक्रम को सफल बनाने के लिए सम्पूर्ण जिले से सहभागिता और भव्य आयोजन का संकल्प लिया। बैठक का संचालन कन्हैया लाल कुशवाहा जिला महासचिव ने किया। बैठक में प्रमुख रूप से डॉ. अवनीश दीक्षित मंडल प्रभारी प्रबुद्ध समाज भाईचारा, मुख्य सेक्टर प्रभारी नरेश बाबू राठौर, एड. बृजमोहन कुशवाहा, पूर्व मंत्री जगदीश प्रजापति, रफीउद्दीन पन्नू, पूर्व विधानसभा प्रत्याशी माधौगढ़ गिरीश अवस्थी, नारायण हरि अवस्थी, संजीव थापक, राघवेन्द्र पांडेय जिला पंचायत सदस्य, राजेश तिवारी भुआ प्रधान, सुरेश तिवारी ईकहरा, बृजमोहन दीक्षित, एड.अंशुमान दीक्षित, राजेश द्विवेदी, राकेश उपाध्याय, राजीव द्विवेदी नारायणपुरा, मनोज कुमार याज्ञिक जिला पंचायत सदस्य, श्यामसुंदर कुशवाहा जिला सचिव, मानवेन्द्र पाल सभासद विधानसभा संयोजक पिछड़ा वर्ग, शशिकांत दोहरे जिला संयोजक बीवीएफ, अमर नाथ सिंह विधानसभा उरई संयोजक बीवीएफ, चन्द्रशेखर गौतम विधानसभा माधौगढ़ संयोजक बीवीएफ, जनवेद गौतम बीवीएफ रेढ़र, सुनील कुमार, मिथलेश कुमार आदि उपस्थित रहे। (साभार-जालौन टाइम्स)