
बिजनौर। एसएसडी कालेज से सटे खेत में एक मादा गुलदार अपने चार बच्चों को छोड़, दीवार फांद कर चली गयी। कालेज प्रशासन को सीसीटीवी में कैद तस्वीरों से गुलदार के होने की जानकारी मिली। सूचना पर वन विभाग के सामाजिक वानिकी के अधिकारी व कर्मचारी शावकों को रेस्क्यु करने में जुट गए हैं।

शुक्रवार की सुबह ग्राम गढ़मलपुर स्थित एसएसडी डिग्री कॉलेज के सीसीटीवी कैमरों में स्कूल परिसर से सटे खेत में गुलदार के शावकों के होने की तस्वीरें कैद हो गईं। इस पर कालेज प्रबंधक ने वन विभाग के अधिकारियों को सूचना दी। सामाजिक वानिकी के रेंज अधिकारी व वन कर्मियों ने खेत में छिपे गुलदार के चार शावकों को रेस्क्यु करने की तैयारी शुरु कर दी। टीम ने चारों शावकों को पकड़े जाने के बाद जंगल में ले जाकर छोडऩे की बात कही। इसके अलावा वन विभाग के अधिकारियों ने बताया कि रात होने के बाद मादा गुलदार अपने शावकों को अपने साथ ले जा सकती है। सभी को खेत से दूर रहने की हिदायत दी गई है। वन विभाग की टीम रेस्क्यु कर रही है। अनुमान लगाया गया कि मादा गुलदार ने कालेज परिसर के निकट खेत में ही शावकों को जन्म दिया होगा। मादा गुलार भोजन की तलाश में शिकार के लिए दीवार फांदकर निकल गयी, जबकि शावक छोटे होने के चलते दीवार नहीं फांद सके।
इस बीच मादा गुलदार की उपस्थिति से निकटवर्ती गढ़मलपुर व जहानाबाद आदि के ग्रामीणों में गुलदार की दहशत व्याप्त है। ग्रामीणों ने गुलदार को पकड़ कर जंगल में छुड़वाने की मांग की है।
जंगल के आसपास गुलदार का होना स्वाभाविक बात है। धान के खेत में शावकों को छोड़ कर मादा गुलदार शायद भोजन की तलाश में गई होगी। हमारी टीम रेस्क्यु में लगी है। इस दौरान वहां से लोगों को दूर रहने को कहा गया है। -अरविन्द श्रीवास्तव, रेंजर सामाजकिक वानिकी, नजीबाबाद