रोजाना 30 हजार से ज्यादा नए केस दर्ज। 5 दिन में आए कोरोना के करीब डेढ़ लाख केस।

नई दिल्ली (एजेंसी)। केरल में कोरोना के बढ़ते मामलों ने देश की चिंता बढ़ा दी है। राज्य में पिछले चार दिन से रोजाना 30 हजार से ज्यादा नए केस दर्ज किए जा रहे हैं। महज 5 दिन में केरल में कोरोना के करीब डेढ़ लाख केस आ चुके हैं। दूसरी तरफ देश में भी केरल के आंकड़ों के कारण नए मामलों की संख्या रोजाना 45 हजार से अधिक आ रही है। वहीं स्थिति खराब होते देख केरल के मुख्यमंत्री पी. विजयन ने अगले हफ्ते से राज्य में नाइट कर्फ्यू लगाने का ऐलान किया है।
शनिवार को देश में कोरोना के 45 हजार से ज्यादा केस दर्ज किए गए और इनमें से 31 हजार से ज्यादा मामले केरल से थे, जो कि कुल मामलों का करीब 70 फीसदी है। शुक्रवार को जहां राज्य में संक्रमण दर 19.22 फीसदी तक पहुंच गया था वहीं, शनिवार को यह 18.67 फीसदी रहा।

लगातार बढ़ रहे एक्टिव केस
केरल में शनिवार तक 2 लाख से ज्यादा उपचाराधीन मरीज थे। देशभर में कोरोना के कुल 3.7 लाख एक्टिव मरीज हैं और अकेले केरल में ही इसके 55 फीसदी मामले हैं। बीते पांच दिन में राज्य में एक लाख 49 हजार 814 नए मामले आए हैं।
केरल के अलावा महाराष्ट्र में शनिवार को कोरोना के 4 हजार 831 नए मामले दर्ज किए गए। मिजोरम में भी लगातार दो दिन से कोरोना के एक हजार के करीब मामले पहुंच रहे हैं।
मौतों में भी केरल अव्वल
भारत में शनिवार को कोरोना से कुल 444 मौतें दर्ज की गईं, जिनमें से 153 अकेले केरल से थीं। इसके अलावा 126 महाराष्ट्र, 68 ओडिशा, 21 तमिलनाडु और 19 मौतें आंध्र प्रदेश में दर्ज की गईं।
अब नाइट कर्फ्यू का ऐलान
केरल सरकार ने राज्य में कोविड-19 महामारी के प्रसार को रोकने के लिए अगले हफ्ते से रात में कर्फ्यू लागू करने की घोषणा की है। मुख्यमंत्री पिनराई विजयन की अध्यक्षता में एक समीक्षा बैठक में अगले सप्ताह से राज्य में रात 10 बजे से सुबह छह बजे तक कर्फ्यू लगाने का निर्णय लिया गया है।