
बुधेश्वर विकास महासभा उत्तर प्रदेश द्वारा किया गया सम्मान समारोह का आयोजन। मुख्य अतिथि रहीं सपा संरक्षक पूर्व मुख्यमंत्री मुलायम सिंह यादव की बहू श्रीमती अपर्णा। विशिष्ट अतिथि महंत श्री गोविंद आचार्य प्रवासी नैमिष धाम सीतापुर की गौरवशाली उपस्थिति।
लखनऊ। बुद्धेश्वर विकास महासभा द्वारा सम्मान समारोह श्री बुद्धेश्वर महादेव मंदिर प्रांगण में आयोजित किया गया। इस अवसर पर कोरोना काल खंड के दौरान सावन माह में बुद्धेश्वर धाम पधारे श्रद्धालुओं को दर्शन पूजन में कोविड-19 का पालन करते हुए समुचित व्यवस्थाओं को संचालित करने वाले शासन प्रशासन एवं संस्था से जुड़े समाज सेवियों, पदाधिकारियों, सेवादारों एवं मीडिया बंधुओं को सम्मानित कर उत्साहवर्धन किया गया।
कार्यक्रम में मुख्य अतिथि के रूप में लखनऊ कैन्ट विधानसभा से समाजवादी पार्टी की पूर्व प्रत्याशी एवं सपा संरक्षक पूर्व मुख्यमंत्री मुलायम सिंह यादव की बहू समाजसेवी श्रीमती अपर्णा यादव बिष्ट एवं विशिष्ट अतिथि के रूप में महंत श्री गोविंद आचार्य जी प्रवासी नैमिष धाम सीतापुर की गौरवशाली उपस्थिति रही।

बुद्धेश्वर धाम पौराणिक उल्लेखित धाम- कोरोना कालखंड के दौरान कोविड-19 के मद्देनजर सरकार द्वारा जारी निर्देशानुसार सदियों से निरंतर बाबा बुद्धेश्वर धाम पर आयोजित होने वाला मेला नहीं लग सका था। जैसा कि सर्वविदित है बुद्धेश्वर धाम पौराणिक उल्लेखित धाम है। हिंदू समाज सहित अन्य श्रद्धालुओं की इस धाम में अपार आस्था है। इसका वर्णन रामायण काल में भी मिलता है। एक प्रसंग के अनुसार माता सीता को वन गमन हेतु प्रस्थान करते समय अल्प समय के लिए यहां पर विश्राम करना पड़ा था। इस प्राचीन एवं पौराणिक धाम के संरक्षण एवं सौंदर्यीकरण हेतु बुद्धेश्वर विकास महासभा निरंतर क्रियाशील है। अथक प्रयासों से बाबा बुद्धेश्वर धाम एक नए कलेवर में अपनी प्राचीन भव्यता के साथ यथाशीघ्र पूर्ण विकसित होकर भक्तों में अपार आस्था एवं उत्साह का संचार करेगा। तमाम श्रद्धालु जनों को यहां की भव्यता एवं उपलब्ध सुविधाओं से आत्मिक शांति प्राप्त होगी।
सम्मानित किए गए लोगों में पुलिस प्रशासन से सहायक पुलिस आयुक्त काकोरी आशुतोष कुमार, नगर निगम प्रशासन जोन 6 की बिन्नो रिजवी सहित सफाई कार्यो में लगी हुई टीम, मध्यांचल विद्युत प्रशासन अधिशासी अभियन्ता अजय वर्धन, सरोसा उप केंद्र से संबंधित कर्मचारी अधिकारी गण, अवर अभियंता चंद्रेश कुमार, प्रमुख सेवादारों में क्षेत्रीय पार्षद तारा चन्द्र रावत, रामशंकर राजपूत, राजेश कुमार शुक्ला, शिवप्रसाद पांडे, रामाधार यादव, ज्योति सिंह, वन्दना सिंह, अर्चना साहू, सूर्य कुमार गुड्डू सहित तमाम पदाधिकारी रहे। पत्रकार बंधुओं में ग्रामीण पत्रकार कल्याण समिति के राष्ट्रीय अध्यक्ष केशरी राव धारा सिंह यादव, सुखपाल सिंह, अविनाश पांडे, अभिषेक कुमार, विपिन यादव आदि शामिल थे।