
बिजनौर। नेशनल इंस्टिट्यूट ऑफ़ एग्रीकल्चरल एक्सटेंशन मैनेजमेंट “मैनेज” हैदराबाद के तत्वाधान में आयोजित एकीकृत पोषक तत्व प्रबंधन का 15 दिवसीय प्रशिक्षण कार्यक्रम कृषि भवन बिजनौर में उप कृषि निदेशक गिरीश चन्द्र द्वारा दीप प्रज्वलन कर प्रारंभ किया गया।

इससे पूर्व एकीकृत पोषक तत्व प्रबंधन का डिप्लोमा पूर्ण कर चुके प्रथम बैच के इनपुट डीलर्स को प्रमाण पत्र वितरित किए गए। धामपुर के विवेक अग्रवाल ने इस डिप्लोमा कार्यक्रम में 87% अंक लेकर प्रथम स्थान हासिल किया। अफज़लगढ़ के शुभम तोमर 77 प्रतिशत के साथ द्वितीय, बिजनौर के संजय राजपूत 75 प्रतिशत के साथ तृतीय व बास्टा के नितीन तयाल 74 प्रतिशत अंक प्राप्त कर चतुर्थ स्थान पर रहे। सभी इनपुट डीलर्स को उप कृषि निदेशक गिरीश चंद जिला कृषि अधिकारी डॉ. अवधेश मिश्र उप संभागीय कृषि प्रसार अधिकारी मनोज रावत, विषय वस्तु विशेषज्ञ व आत्मा प्रभारी योगेंद्र पाल सिंह योगी द्वारा संयुक्त रूप से प्रमाण पत्र वितरित किए गए। इनपुट डीलर्स का यह विशेष डिप्लोमा उन उर्वरक विक्रेताओं के लिए चलाया जाता है, जिनके पास लाइसेंस उर्वरक प्राधिकार प्राप्त करने की न्यूनतम योग्यता नहीं है। जनपद में 30 इनपुट डीलर्स का प्रथम बैच 15 मार्च 2021 से 31 मार्च 2021 तक चलाया गया था। परिणाम जून माह में मैनेज द्वारा घोषित किए गए। इनपुट डीलर्स को प्रमाण पत्र कोरोना महामारी के चलते वितरित नहीं किए गए जा सके थे। आज के कार्यक्रम को सफल बनाने में रजत चौधरी व फैसिलेटर चेतन स्वरूप का सहयोग रहा।