बिजनौर। डेंगू और मलेरिया समेत वेक्टरजनित रोगों से बचाव के लिये मलेरिया विभाग ने अभियान शुरू कर दिया है। इसके तहत घरों में निरीक्षण कर लारवा तलाशने का काम किया जा रहा है। डेंगू के लारवा की ब्रीडिंग को नष्ट करने के साथ ही संबंधित गृहस्वामी को नोटिस जारी किया जा रहा है। दोबारा लारवा पाए जाने पर 5 हजार रुपए जुर्माना वसूला जाएगा।

मलेरिया विभाग की टीम ने विभिन्न मोहल्लों का सर्वे कर डेंगू और मलेरिया समेत वेक्टरजनित रोगों से बचाव को घरों में निरीक्षण कर लारवा तलाशने का काम शुरू कर दिया है। कांशीराम कालोनी में एक घर में डेंगू के लारवा पाए जाने पर गृहस्वामिनी को नोटिस नोटिस जारी किया गया। जिला मलेरिया अधिकारी बृजभूषण ने बताया कि नोटिस के बाद किसी भी घर के कंटेनर, गमले या कूलर आदि में दोबारा लारवा पाए जाने पर 5 हजार रुपए का जुर्माना किया जाएगा। शहरी क्षेत्र के वार्डों के अलावा गांवों में लारवासाइड का स्प्रे व फॉगिंग कराई गयी है। डेंगू व मलेरिया से बचाव ही बेहतर उपाय है।