
प्रयागराज को स्मार्ट सिटी का छलावा। सपा नेता महावीर यादव ने लगाया आरोप फाफामऊ विकास के मामले में पिछड़ रहा।
प्रयागराज। उत्तर प्रदेश विधानसभा चुनाव 2022 नजदीक आते ही राजनीतिक सरगर्मियां बढ़ती ही जा रही है। आरोप प्रत्यारोप का दौर शुरू हो चुका है। प्रयागराज में कुल 12 विधानसभाएं है। अब तमाम राजनीतिक दलों ने कमर कस ली है, वहीं फाफामऊ विधानसभा के समाजवादी पार्टी के नेता महावीर यादव ने बीजेपी सरकार व वर्तमान विधायक पर बड़ा आरोप लगाया है।
केवल स्मार्ट सिटी का छलावा- महावीर यादव ने आरोप लगाया कि बीजेपी सरकार ने स्मार्ट सिटी का छलावा दे कर केवल जनता के करोड़ों रुपए का बंदरबाट किया है। वहीं अगर विकास व काम की तुलना किया जाए तो सरकार व प्रशासन ने फाफामऊ को खूब उपेक्षित किया है।
वर्तमान बीजेपी विधायक ने कोरोना महामारी में कितनी बार अपने जिम्मेदारी अदा की? फाफामऊ में एक रोजगार के लिए न तो एक भी फैक्ट्री है और ना ही उचित स्वास्थ्य व्यवस्था के संसाधन हैं।
बीजेपी सरकार ने एक भी नए सीएचसी, पीएचसी व स्कूल नहीं खुलवाए हैं। सरकार शिक्षा और स्वास्थ्य का निजीकरण कर आम जनता को लूटना और बर्बाद करना चाहती है। बीजेपी बताए पिछले 7 साल में 70 साल के देश की संपति को केवल बेचा है।