
मंडावर में एसपी की अगुवाई में निकाला गया फ्लैग मार्च। बालिकाओं को दी मिशन शक्ति की जानकारी। थाने के निरीक्षण में दिये आवश्यक दिशा निर्देश।
बिजनौर। पुलिस अधीक्षक द्वारा कानून व्यवस्था बनाये रखने एवं अपराध नियन्त्रण के दृष्टिगत पुलिस फोर्स के साथ मण्डावर में पैदल गश्त की गयी।
इस दौरान शासन द्वारा चलाये जा रहे महत्वपूर्ण कार्यक्रम मिशन शक्ति फेज-3 के तहत क्षेत्र की महिलाओं एवं बालिकाओं की सुरक्षा, सम्मान एवं स्वावलम्बन हेतु महत्वपूर्ण नं 1090, 181, 112, सीएम हेल्पलाइन नंबर 1076 आदि के बारे में जागरूक किया गया।

बाद में पुलिस अधीक्षक डॉ. धर्मवीर सिंह ने थाना मण्डावर का आकस्मिक निरीक्षण किया। निरीक्षण के दौरान थाना कार्यालय, सीसीटीएनएस कार्यालय में अभिलेखों का रखरखाव एवं थाना परिसर की साफ सफाई के सम्बन्ध में थाना प्रभारी को आवश्यक दिशा निर्देश दिये।