
आज़ाद समाज पार्टी व भीम आर्मी को छोड़कर थामा बसपा का दामन
बिजनौर। आज़ाद समाज पार्टी व भीम आर्मी को छोड़कर कई पदाधिकारियों, कार्यकर्ताओं ने बहुजन समाज पार्टी का दामन थाम लिया है। जिलाध्यक्ष जितेंद्र सागर के अनुसार बहुत जल्द ही जनपद बिजनौर में एक बड़ा कार्यक्रम आयोजित करके तमाम राजनीतिक पार्टी के लोगों को बहुजन समाज पार्टी की सदस्यता ग्रहण कराई जाएगी।
एक संक्षिप्त कार्यक्रम में शमशुद्दीन राईन प्रभारी पश्चिम उत्तर प्रदेश, राजकुमार गौतम मुख्य सेक्टर प्रभारी मुरादाबाद, बरेली, मेरठ मण्डल, धनीराम सिंह मुख्य सेक्टर प्रभारी मुरादाबाद मण्डल, दीपक राज सेक्टर प्रभारी मुरादाबाद मण्डल, जितेन्द्र सागर जिला अध्यक्ष जिला बिजनौर उपस्थित रहे।
इस अवसर पर भीम सैन हल्दिया जिला उपाध्यक्ष आज़ाद समाज पार्टी के नेतृत्व में उनके साथ कई पदाधिकारियों ने अपनी पार्टी छोड़कर बसपा की सदस्यता ग्रहण की। वहीं रजत कुमार जिलाध्यक्ष भीम आर्मी, धर्मराज हल्दिया विधानसभा अध्यक्ष आजाद समाज पार्टी नजीबाबाद, राहुल तेजवान विधानसभा अध्यक्ष बिजनौर ने तमाम साथियों के साथ बहुजन समाज पार्टी की सदस्यता ग्रहण की। इस संकल्प के साथ कि आने वाले 2022 के चुनाव में जनपद बिजनौर की सभी विधानसभा सीटों पर बहुजन समाज पार्टी के विधायक जिता कर बहन कुमारी मायावती को उत्तर प्रदेश का मुख्यमंत्री बनाना है। जिलाध्यक्ष जितेंद्र सागर ने कहा कि बहुत जल्द ही जनपद बिजनौर में एक बड़ा कार्यक्रम आयोजित करके तमाम राजनीतिक पार्टी के लोगों को बहुजन समाज पार्टी की सदस्यता ग्रहण कराई जाएगी।