
लखनऊ। डेंगू से पीड़ित सीतापुर के जिलाधिकारी विशाल भारद्वाज की हालत बिगड़ने पर राजधानी के सहारा अस्पताल में भर्ती कराया गया है। जिला अस्पताल में हुई जांच में उनके शरीर में डेंगू एनएस-1 संक्रमण पाया गया। इसके बाद उन्हें लखनऊ जाने की सलाह दी गई।
इस बीच सीतापुर जिले में संक्रमण बढ़ता जा रहा है।स्वास्थ्य विभाग ने जिले में आठ डेंगू के मरीज मिलने की पुष्टि की है। चौबीस घण्टे के भीतर 22 बच्चे अधिक बुखार आने पर भर्ती कराए गए हैं। इनका इलाज चल रहा है। अपर मुख्य चिकित्साधिकारी डॉ. सुरेन्द्र सिंह का कहना है कि जिले में डेंगू से पीड़ित कुल आठ मरीज मिले हैं। संक्रमण की जांच के लिए ब्लॉक स्तर पर गठित रिस्पॉस टीम गांव-गांव भेजी जा रही है। टेस्टिंग बढ़ाई गई है। जिला अस्पताल के पैथालॉजी प्रभारी डॉ. पीसी विश्वकर्मा का कहना है कि चौबीस घण्टे में किए गए टेस्ट में दो मरीज मलेरिया के मिले हैं।