अब ऑनलाइन खरीदें गिट्टी, मौरम, बालू

लखनऊ। शासन ने उपखनिज गिट्टी, मौरम व बालू के दामों में कमी लाने यूपी मिनरल मार्ट पोर्टल से सीधे खरीदारी की सुविधा राज्य के लोगों को दी है। अपना घर बनाने जा रहे लोग सीधे इस पोर्टल के माध्यम से जरूरत के मुताबिक उप खनिजों की खरीद कर सकेंगे। खनन विभाग की वेबसाइट पर उप खनिजों के भंडारण स्थनों की जिलेवार विवरण मुहैया करा दिया गया है। निर्माण एजेंसियां भी पोर्टल के माध्यम से खरीदारी कर सकेंगी। भूतत्व एवं खनिकर्म विभाग की निदेशक डाॅ. रोशन जैकब ने यह जानकारी दी है। उन्होंने बताया है कि “यूपी मिनरल मार्ट” पोर्टल ऐप को लांच कर दिया गया है। 

एक क्लिक पर सप्लायर के संपर्क में होंगे उपभोक्ता

इस पोर्टल पर उपभोक्ता और आपूर्तिकर्ताओं को एक साथ जोड़ने की व्यवस्था है। बाधारहित खरीद-बिक्री पोर्टल के माध्यम से की जा सकेगी। खरीदार एक क्लिक पर सरकार द्वारा मान्यता प्राप्त सप्लायर से उप खनिज खरीद सकता है। पोर्टल पर आपूर्तिकर्ता अपना पंजीकरण कराएंगे इसके बाद पोर्टल की तकनीकी टूल्स के द्वारा प्रतिदिन उप खनिज दरों में परिवर्तन कर सकेंगे।

आर्डर अस्वीकार करने पर कोई शुल्क नहीं

यह पारदर्शी व्यापार प्रणाली है। उपभोक्ताओं को उप खनिज वितरण की आपूर्ति उसके दरवाजे अथवा जहां व चाहेगा वहां पर होगी। विभाग द्वारा निर्धारित गुणवत्ता मानकों के अनुसार चयनित खनिजों का ही वितरण होगा। पोर्टल पर धनवापसी की सुविधा भी दी गई है। गुणवत्ता पर संदेह होने पर उपभोक्ता  खनिज क्रय को अस्वीकार भी कर सकता है। उप खनिज आर्डर को अस्वीकार करने की स्थिति में कोई भी शुल्क नहीं देना है। खनिज क्रय के पश्चात उपभोक्ता ऑनलाइन भुगतान कर सकेंगे।  यूपी मिनरल मार्ट के संबंध में जानकारी के लिए उपभोक्ता मोबाइल नंबर 8800191126  पर भी संपर्क किया जा सकता है। या फिर सीधे http://www.upmineralmart.com पर जाकर अपनी जरूरत के आर्डर कर सकते हैं।
 

Published by Sanjay Saxena

पूर्व क्राइम रिपोर्टर बिजनौर/इंचार्ज तहसील धामपुर दैनिक जागरण। महामंत्री श्रमजीवी पत्रकार यूनियन। अध्यक्ष आल मीडिया & जर्नलिस्ट एसोसिएशन बिजनौर।

Leave a Reply

Please log in using one of these methods to post your comment:

WordPress.com Logo

You are commenting using your WordPress.com account. Log Out /  Change )

Facebook photo

You are commenting using your Facebook account. Log Out /  Change )

Connecting to %s