
“राज्य शिक्षक पुरस्कार” से प्राप्त धनराशि विद्यालय को दान
वनअप मोटर इंडिया प्राइवेट लिमिटेड प्रबंधक सौरभ सिंह ने अंगवस्त्र एवं माला पहनाकर
किया सम्मानित
लखनऊ। राजधानी के बीकेटी इंटर कॉलेज के प्रबंधक एनके सिंह एवं प्रधानाचार्य डॉ. केके शुक्ला ने डॉ. सर्वपल्ली राधाकृष्णन के जन्मदिवस पर विद्यालय के सेवानिवृत्त अध्यापक, कर्मचारियों, कार्यरत शिक्षक, शिक्षिकाओं तथा कर्मचारियों का विशेष सम्मान किया।

इस अवसर पर वनअप मोटर्स इंडिया प्राइवेट लिमिटेड बालागंज संस्था के मो. याकूब, प्रभात सिंह तथा सौरभ सिंह द्वारा भी सभी शिक्षकों को पुरस्कृत किया गया।
शिक्षक दिवस के अवसर पर बख्शी का तालाब इंटर कॉलेज के वयोवृद्ध सेवानिवृत्त शिक्षक केके सिंह, मोहम्मद अहमद, चंद्र प्रकाश शुक्ला, आलमदार हुसैन, स्नेही राम, मुखर्जी सहित दर्जनों सेवानिवृत्त शिक्षकों तथा कार्यरत शिक्षकों एवं कर्मचारियों को अंगवस्त्र एवं माला पहनाकर स्वागत किया गया।

विद्यालय के प्रधानाचार्य ने चंद्र भानु गुप्ता कृषि स्नातकोत्तर महाविद्यालय की सहायक आचार्य डॉ. सत्येंद्र कुमार सिंह, प्रशासनिक अधिकारी शिवमंगल चौरसिया तथा डीपी सिंह का भी अंगवस्त्र एवं माला पहनाकर स्वागत किया। इस अवसर पर डॉ. केके शुक्ला ने व्याख्यान में बताया कि मुझे उत्तर प्रदेश सरकार द्वारा राज्य शिक्षक पुरस्कार प्राप्त हुआ है। यह पुरस्कार मेरा नहीं, मेरे पूरे विद्यालय का है। उन्होंने पुरस्कार में प्राप्त धनराशि रुपए 25000 विद्यालय को दान कर दिये। कॉलेज के प्रबंधक एनके सिंह ने डॉ. केके शुक्ला को राज्य शिक्षक पुरस्कार मिलने पर शुभकामनाएं देते हुए कहा कि यह हमारे विद्यालय के लिए बहुत ही सौभाग्य की बात है। हम लोग अपने को गौरवान्वित महसूस कर रहे हैं। एनके सिंह ने कहा कि बाबू भगवती सिंह सदैव विद्यालय के विकास के लिए सोचते थे। वह कहा करते थे कि हमारे यहां बहुत अधिक प्रवेश होते हैं, इसके लिए संसाधन कम हैं। इस कमी को भी पूरा किया जाएगा। इस अवसर पर विद्यालय की सेवानिवृत्त शिक्षकों एवं छात्राओं ने कविताओं के माध्यम से शिक्षकों का स्वागत किया।