
लखनऊ। मिशन शक्ति फेज-3 के अर्न्तगत एक सेमिनार का आयोजन एसआर कॉलेज बक्शी का तालाब लखनऊ में किया गया।

कार्यक्रम की मुख्य अतिथि पुलिस महानिरीक्षक, लखनऊ परिक्षेत्र लखनऊ लक्ष्मी सिंह रहीं। कार्यक्रम के दौरान लखनऊ परिक्षेत्र के छह जिलों से आए ग्रामीण अर्थव्यवस्था में क्रांति के ध्वज वाहक ग्रामीण
ग्राहक सेवा केन्द्र संचालक और बैंकिग कोरोस्पोडेन्ट (बीसी सखी) को मिशन शक्ति अभियान के अर्न्तगत सरकार के महिला कल्याणपरक योजनाओं की जानकारी दी गई।

सुरक्षा की दृष्टि से सभी को सेनिटायज किया गया तथा इस दौरान उन्हें उनके उपयोग की निर्देश पुस्तिका वितरित की गई। कार्यक्रम में उपस्थित महिलाओं, छात्राओं तथा जनमानस को स्वयं सहायता समूह, नाबार्ड निराश्रित महिला पेंशन योजना तथा अन्य योजनाओं के बारे में आईजी रेन्ज लखनऊ, लक्ष्मी सिंह द्वारा विस्तार से बताया गया।

इस दौरान पुलिस महानिरीक्षक लखनऊ रेंज द्वारा अपने संबोधन में कहा कि "आप
अब सक्षम हुए हैं लोगों को मार्ग निर्देशित करने के लिए लोगों को जागरूक करिए। अब आप
आत्मनिर्भर हुए हैं, अब आपका दायित्व है कि आप अपने साथ महिलाओं और युवाओं को साथ लेकर उन्हें आगे बढायें, नौकरी सब करते हैं। दुआ कमाइये, आपकी तरक्की दुआएं करेंगी”।

कार्यक्रम में परिक्षेत्र के जनपदों (सीतापुर, खीरी, उन्नाव, हरदोई, रायबरेली व लखनऊ ग्रामीण) से उपस्थित हुए 260 बीसी सखी व 255 ग्राहक सेवा केन्द्र के संचालको को निर्देश पुस्तिका वितरित की गई। सेमिनार में मंडलायुक्त रंजन कुमार, पुलिस अधीक्षक ग्रामीण हृदेश कुमार, उपजिलाधिकारी बक्शी का तालाब पल्लवी मिश्रा, क्षेत्राधिकारी बीकेटी हृयदेश कठेरिया, एसआर कॉलेज के चैयरमेन पवन सिंह चौहान तथा कॉलेज की छात्राएं व गणमान्य महिलाएं तथा अन्य अतिथिगण उपस्थित रहे।