संयुक्त निदेशक एससीईआरटी लखनऊ ने किया निरीक्षण

लखनऊ। मलिहाबाद विकास खण्ड के परिषदीय विद्यालयों का निरीक्षण अनिल भूषण चतुर्वेदी संयुक्त निदेशक एससीईआरटी (State Council of Educational Research and Training.) लखनऊ द्वारा किया गया। खण्ड शिक्षा अधिकारी मुख्यालय राजेश सिंह, खण्ड शिक्षा अधिकारी मलिहाबाद संतोष कुमार मिश्रा भी निरीक्षण के समय उनके साथ रहे। अनिल भूषण चतुर्वेदी द्वारा द्वारा विकास खण्ड़ के पांच विद्यालयों तथा खण्ड शिक्षा अधिकारी कार्यालय का निरीक्षण किया गया।

अनिल भूषण चतुर्वेदी ने सबसे पहले प्राथमिक विद्यालय सहिलामऊ का निरीक्षण किया। वह विद्यालय की मूलभूत सुविधाओं से पूर्णतया लैस एवं शैक्षिक सामग्री पर्याप्त मात्रा में उपलब्ध देख खुश हुए। उनके द्वारा बच्चों के पठन-पाठन में गुणवत्ता लाने के लिए विद्यालय के समस्त स्टाफ को मूल मंत्र दिए गए।

तत्पश्चात वह प्राथमिक विद्यालय नई बस्ती धनेवा एवं पूर्व माध्यमिक विद्यालय मुजासा गए, जहां उनके द्वारा बच्चों से सौर ऊर्जा, मानव पाचन तंत्र एवं अन्य मुद्दों पर चर्चा की गई, जिसमें अत्याधुनिक संसाधनों का भी प्रयोग किया गया। उसके बाद प्राथमिक विद्यालय पुरवा फिर कस्तूरबा गांधी बालिका विद्यालय का भी निरीक्षण किया, जहां उन्होंने विद्यालय स्टाफ एवं विद्यार्थियों को कोविड-19 प्रोटोकॉल के संबंध में शासन द्वारा निर्देशों को पालन करने हेतु प्रेरित किया। साथ ही जीवन में सफलता प्राप्त करने हेतु मूल मंत्र प्रदान किए गए। उन्होंने बच्चों में शिक्षा के प्रति एक नई ऊर्जा प्रदान की। उन्होंने खंड शिक्षा अधिकारी कार्यालय का निरीक्षण किया। विकासखंड को प्रेरक ब्लॉक बनाने के संबंध में कार्य योजना की समीक्षा की। विद्यालयों की शैक्षणिक गुणवत्ता बढ़ाने हेतु निर्देशित किया गया एवं समस्त स्टाफ को अपने कार्य दायित्वों का पालन करने हेतु आदेशित किया।

Published by Sanjay Saxena

पूर्व क्राइम रिपोर्टर बिजनौर/इंचार्ज तहसील धामपुर दैनिक जागरण। महामंत्री श्रमजीवी पत्रकार यूनियन। अध्यक्ष आल मीडिया & जर्नलिस्ट एसोसिएशन बिजनौर।

Leave a Reply

Please log in using one of these methods to post your comment:

WordPress.com Logo

You are commenting using your WordPress.com account. Log Out /  Change )

Facebook photo

You are commenting using your Facebook account. Log Out /  Change )

Connecting to %s