
बिजनौर। द मिलियन फारमर्स स्कूल के अंतर्गत जनपद की 130 न्याय पंचायतों में किसान पाठशाला का आयोजन किया गया। इन किसान पाठशाला के माध्यम से कृषकों को फसल अवशेष प्रबंधन, खरीफ फसलों के प्रबंधन व रवि फसलों की बुवाई के संबंध में जानकारी दी गई।

कृषि मंत्री ने किया किसान पाठशाला का शुभारंभ-
किसान पाठशाला का शुभारंभ कृषि मंत्री सूर्य प्रताप शाही द्वारा लाइव स्ट्रीमिंग के माध्यम से किया गया । यह लाइव स्ट्रीमिंग पूरे प्रदेश में दिखाई गई। जनपद के सभी विकास खंडों में किसान पाठशालाओं के सफल आयोजन हेतु विकास खंड स्तर पर नोडल अधिकारी नामित किए गए। विकास खंड नहटौर के ग्राम फतेहपुर में मुख्य अतिथि ब्लाक प्रमुख राकेश कुमार द्वारा किसान पाठशाला का शुभारंभ किया गया।

इस अवसर पर “आत्मा” प्रभारी योगेंद्र पाल सिंह योगी द्वारा कृषकों को खरीफ फसल प्रबंधन व फसल अवशेष प्रबंधन व विभागीय योजनाओं की जानकारी दी गई। सत्य प्रकाश सहायक अधिकारी कृषि रक्षा द्वारा खरीफ फसल खरीफ फसलों में कीट रोग नियंत्रण के संबंध में अवगत कराया गया। कार्यक्रम के अंत में ब्लाक प्रमुख राकेश कुमार ने कृषकों को फसल अवशेष न जलाने की शपथ दिलाई। उप कृषि निदेशक गिरीश चंद्र द्वारा एनआईसी बिजनौर में कृषकों के साथ किसान पाठशाला की लाइव स्ट्रीमिंग में प्रतिभाग किया गया। जिला कृषि अधिकारी डॉ. अवधेश मिश्रा ने हल्दौर विकास खंड के ग्राम कुम्हारपुरा में कृषकों को खरीफ फसल प्रबंधन व विभागीय योजनाओं की जानकारी दी।