
लखनऊ। प्रतिज्ञा यात्रा से पहले कांग्रेस पश्चिमी उत्तर प्रदेश में तीन जनसभाएं कर जनता में माहौल बनाएगी। पहली यात्रा अयोध्या से सात अक्तूबर को निकाली जाएगी। सभी जनसभाओं में कांग्रेस महासचिव व यूपी प्रभारी प्रियंका गांधी मौजूद रहेंगी। 29 सितम्बर को मेरठ, दो अक्तूबर को बनारस, 7 को आगरा और 12 को गोरखपुर में जनसभाओं का आयोजन किया जा रहा है।
पहले माहौल गर्माने को जनसभाएं
पार्टी के उच्च पदस्थ सूत्रों का कहना है कि यात्रा 20 सितम्बर को निकाली जानी थी लेकिन बैठकों में तय किया गया कि इससे पहले कुछ जनसभाएं कर माहौल को गर्माया जाएगा और यात्रा की शुरुआत नवरात्रि से की जाएगी। जनसभाओं की शुरुआत मेरठ से होगी। चार जनसभाएं तय हो चुकी हैं। इनमें दो पश्चिमी व दो पूरब में की जाएंगी। वहीं चित्रकूट में होने वाली जनसभा की तारीख अभी तय नहीं है, जबकि अन्य जनसभाओं का खाका तैयार हो चुका है। राष्ट्रीय सचिव धीरज गुर्जर और सचिव जिलों के नेताओं के साथ बैठक कर तैयारी में जुटे हैं।
अयोध्या से पहली प्रतिज्ञा यात्रा
पहली प्रतिज्ञा यात्रा नवरात्र के पहले दिन सात अक्तूबर को अयोध्या से निकालने की तैयारी है। यह यात्रा 12 अक्तूबर को गोरखपुर पहुंचेगी, जहां जनसभा होगी। 17 अक्तूबर को दूसरी यात्रा यहीं से शुरू होकर देवरिया, आजमगढ़ जाएगी। कांग्रेस “हम वचन निभाएंगे” की टैगलाइन के साथ 12 हजार किमी की यात्रा निकालने की घोषणा कर चुकी है। लगभग 45 जिलों से यह यात्रा निकाली जाएगी।