
बिजनौर। मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ द्वारा मृतका खो-खो खिलाड़ी के पिता से मिलकर उनको सुरक्षा का आश्वासन देते हुए आर्थिक सहायता हेतु 05 लाख रुपए का चेक दिया गया। उन्होंने पुलिस अधीक्षक डॉ. धर्मवीर सिंह को अभियुक्त के विरुद्ध कड़ी से कड़ी कार्यवाही करने हेतु निर्देशित किया।
इस बीच पुलिस उपमहानिरीक्षक शलभ माथुर मुरादाबाद परिक्षेत्र, मुरादाबाद ने परिजनों की मांग पर विवेचना हेतु एसआईटी का गठन कर दिया है।