आभास महासंघ मिशन 24 कैडर का विशाल सामाजिक न्याय महासम्मेलन। इंदिरा बाल भवन बिजनौर में हुआ आयोजन। सामाजिक व्यवस्था परिवर्तन और आर्थिक गुलामी से मुक्ति पर जोर।
बिजनौर। सामाजिक व्यवस्था परिवर्तन और आर्थिक गुलामी से मुक्ति पर भारतीय राष्ट्रवादी संस्कृति आंदोलन के ग्राम दर्शन अभियान के क्रम में आभास महासंघ मिशन 24 कैडर के तत्वाधान में इंदिरा बाल भवन बिजनौर में विशाल सामाजिक न्याय महासम्मेलन का आयोजन किया गया।

कार्यक्रम को संबोधित करते हुए मुख्य अतिथि डाक्टर वीपी सिंह आईपीएस ने समाज से पंचशील के सिद्धांत को मानने के लिए कहा, ताकि समाज चरित्रवान हो। विशिष्ट अतिथि चंद्रहास सिंह प्रदेश उपाध्यक्ष अटेवा ने कहा कि समाज में शिक्षा से ही परिवर्तन लाया जा सकता है क्योंकि समाज में आज जो सामाजिक, आर्थिक, राजनीतिक व शैक्षिक परिवर्तन हुआ है, वह शिक्षा की देन है। समाज की आज की स्थिति को देखते हुए पूर्ण संगठित होने की आवश्यकता है।

प्रदेश अध्यक्ष मनोज कुमार सोनकर ने कहा समाज में जोर जुल्म के खिलाफ लड़ते रहेंगे और संगठन को आगे बढ़ाते रहेंगे। चंद्रहास मौर्य ने कहा कि सामाजिक कुरीतियों को दूर कर सामाजिक आंदोलन के मजबूत करके ही राजनीतिक आंदोलन सफल हो सकता है, इसलिए सामाजिक परिवर्तन के लिए संघर्षरत रहना होगा और मानवता को जिंदा रखना है।

राष्ट्रीय अध्यक्ष लालसिंह भमेवालकर ने कहा कि संविधान पर पूर्ण विश्वास करके ही देश नवनिर्माण की ओर आगे ले जाना है। समाज के हर सुख दु:ख में आभास महासंघ ने जमीनी स्तर पर काम करने का काम किया है, जो निरंतर जारी रहेगा। समाज के महापुरुषों की विचारधारा से समाज को जोड़ने का काम किया जा रहा है। आज समाज के मान सम्मान को संगठन की धुरि से जुड़कर ही बचाया जा सकता है। पूर्व प्रमुख सचिव आरके सिंह ने कहा कि समाज हित में संगठित रहें। सरकार को वंचित समाज को समाजिक न्याय देना होगा।

सम्मेलन में दिल्ली प्रदेश अध्यक्ष विजेंद्र सिंह, प्रदेश प्रभारी धीर सिंह बौध, भानु प्रताप राजभर, आशू कुमार, आदेश नागवंशी, सुरेश कुमार भारती, राजवीर सिंह रवि, दिनेश स्नेही, अतुल कुमार, अभिषेक सूर्यवंशी, ओमवेश टिकैत, अमित कुमार, हीरा सिंह, राजेंद्र सिंह, कुमारी रीना भारती, भागीरथ सिंह, कुसुम लता, बबली रानी, वीर सिंह भानु, मीरा भारती, सिद्धार्थ बौद्धयान, रूपेश कृष्ण पाल आदि ने संबोधित किया। कार्यक्रम की अध्यक्षता मंडल अध्यक्ष अजमेर सिंह एवं संचालन अरविंद कुमार केशरवाल ने किया।
