₹1000 का हो जाएगा गैस सिलेंडर! सरकार बंद करेगी LPG पर मिलने वाली सब्सिडी

नई दिल्ली (एजेंसी)। आने वाले दिनों में ग्राहकों को एक रसोई गैस सिलेंडर के लिए 1,000 रुपए तक चुकाने पड़ सकते हैं। मीडिया रिपोर्ट के अनुसार केंद्र सरकार एलपीजी सिलेंडर पर मिलने वाली सब्सिडी बंद कर सकती है!
उपभोक्ता ₹1हजार देने को तैयार? मीडिया रिपोर्ट्स के अनुसार सरकार के एक आंतरिक मूल्यांकन से पता चला है कि उपभोक्ता एक सिलेंडर के लिए 1,000 रुपए तक देने को तैयार हैं। इस संदर्भ में सरकार सिलेंडर की सब्सिडी को लेकर दो रुख अपना सकती है-
1. मौजूदा समय में जैसा चल रहा है, सरकार वैसा ही चलने दे।
2. सरकार सिर्फ आर्थिक रूप से कमजोर उपभोक्ताओं को ही उज्ज्वला योजना के तहत सब्सिडी प्रदान करे।
फिलहाल सरकार ने सब्सिडी के बारे में कुछ भी साफ-साफ नहीं कहा है।