मुश्किलें में घिरीं अभिनेत्री जैकलीन फर्नांडीज, ED की पूछताछ में नहीं हुईं शामिल- 200 करोड़ की रंगदारी से जुड़ा है केस

नई दिल्ली (एजेंसी)। बॉलीवुड की मशहूर अभिनेत्री जैकलीन फर्नांडीज को शनिवार प्रवर्तन निदेशालय (ED) के समक्ष मनी लांड्रिंग से जुड़े एक मामले में पेश होना था, लेकिन वो पूछताछ के लिए दिल्ली में हाजिर नहीं हुईं। यह लगातार दूसरी बार है, जब वो ईडी के नोटिस के बावजूद पूछताछ में शामिल नहीं हुई हैं। हालांकि जैकलीन किसी शूटिंग की व्यस्तता की वजह से दिल्ली नहीं आईं या कोई और वजह थी, इस पर अभी कोई जानकारी नहीं मिली है। यह मामला तिहाड़ जेल में 200 करोड़ की रंगदारी से जुड़ा है। इसका मास्टरमाइंड सुकेश चंद्रशेखर तिहाड़ जेल के भीतर से पूरा रैकेट चला रहा था।

जानकारी के मुताबिक, दो सौ करोड़ की ये रंगदारी वसूलने के लिए मास्टरमाइंड सुकेश चंद्रशेखर फिल्म अभिनेत्री जैकलीन फर्नांडिस को तिहाड़ जेल के भीतर से ही मोबाइल फोन करता था। जांच एजेंसी के सूत्रों का कहना है कि सुकेश चंदशेखर तिहाड़ जेल के अंदर से ही जैकलीन को कॉल स्पूफिंग सिस्टम के माध्यम से फोन करता था। लेकिन सुकेश चंद्रशेखरअपनी पहचान और पद बड़ा चढ़ाकर बताता था।
जांच एजेंसी के अनुसार, जब जैकलिन सुकेश के जाल में फंसने लगी तो उसे महंगे फूल और चॉकलेट गिफ्ट के तौर पर भेजने लगा। जैकलीन ये नहीं समझ पा रही थी कि ये सारा कुछ तिहाड़ जेल में बंद शातिर ठग सुकेश चंदशेखर कर रहा है। जांच एजेंसियों को सुकेश के अहम कॉल रिकॉर्ड हाथ लगे हैं। इसी आधार पर जैकलीन के साथ हुई धोखाधड़ी का जांच एजेंसियों को भी जानकारी मिल सकी।
जांच एजेंसियों ने सुरक्षा कारणों से उस नाम और पद का खुलासा नहीं किया है जो सुकेश चंद्रशेखर बॉलीवुड एक्ट्रेस जैकलीन को बताता था। इसी से जैकलीन सुकेश के बहकावे में आ गई। बॉलीवुड की एक और कई हिट फिल्मों में काम कर चुकी महिला सेलिब्रेटी को भी सुकेश ने निशाना बनाया था। एक फिल्म अभिनेता भी उसके निशाने पर था और इन सभी से जल्दी ही पूछताछ हो सकती है
इससे पहले 30 अगस्त 2021 की शाम ANI ने ट्वीट कर बताया कि दिल्ली में ED जैकलीन से पूछताछ कर रही है। मगर धीरे-धीरे इस मामले में अन्य डिटेल्स भी बाहर आ रहे हैं। NDTV ने अपने सूत्रों के हवाले से बताया कि जैकलीन इस केस में मास्टरमाइंड सुकेश चंद्रशेखर की पार्टनर लीना पॉल की वजह से फंसी हैं और वो खुद इस स्कैम का शिकार बन गईं। पांच घंटे तक चली पूछताछ के दौरान जैकलीन ने ऑफिसर्स को इस केस से जुड़ी कई महत्वपूर्ण जानकारियां दी। इनवेस्टिगेशन के दौरान ये भी पता चला है कि सुकेश इस बार एक बड़े बॉलीवुड सुपरस्टार को अपना निशाना बनाने वाला था। सुरक्षा कारणों का हवाला देते हुए उस सुपरस्टार का नाम नहीं बताया गया। बताया गया है कि एनफोर्समेंट डायरेक्टरेट (ED) ने एक मनी लॉन्डरिंग केस में बॉलीवुड एक्ट्रेस जैकलीन फर्नांडिस से पूछताछ की। रिपोर्ट्स के मुताबिक दिल्ली में यह पूछताछ सेशन तकरीबन पांच घंटों तक चला।