अभूतपूर्व रहा किसानों का चक्का जाम

बिजनौर। कृषि कानून, किसानों की समस्याओं को लेकर भारतीय किसान यूनियन ने जनपद में करीब 33 स्थानों पर चक्का जाम किया। इस दौरान किसानों ने बढ़ चढ़ कर भाग लिया।

भारतीय किसान यूनियन की ओर से 27 सितंबर को भारत बंद के आह्वान के तहत जनपद बिजनौर में करीब 33 स्थानों पर चक्का जाम किया गया। इस दौरान उन्होंने एंबुलेंस, अंतिम संस्कार के वाहन व स्कूली वाहनों को जाने दिया। किसानों के द्वारा किए गए चक्का जाम से पूरे जिले भर में वाहनों की लंबी-लंबी कतारें सड़कों पर दिखाई दी। किसानों ने बिजनौर के बैराज मार्ग पर कुलदीप सिंह, चांदपुर धनौरा मार्ग बागढपुर में रोहताश सिंह, जलीलपुर चौराहा पर हुकुम सिंह, चांदपुर बास्टा मार्ग पर ग्राम कौशल्या में महिपाल सिंह, स्याऊ छाछरी लदुपुरा में कल्याण सिंह, बिजनौर चांदपुर मार्ग पर रौनिया में अशोक कुमार, चांदपुर थाना चौराहे पर अशोक कुमार, बालकिशन पुर चौराहे पर उदयवीर सिंह, गोलबाग चौराहा पर नितेन्द्र सिंह प्रधान, दारानगर गँज में डालचंद प्रधान, नगीना बढापुर मार्ग पर धर्मवीर सिंह, नहटौर नूरपुर मार्ग पर बालापुर में देवेन्द्र सिंह, नहटौर धामपुर मार्ग पर गागन नदी पर विजयपाल सिह, फुलसदा खाकम में सदीप कुमार, नहटौर चादपुर मार्ग पर सदरूद्दीन नगर में सजीव कुमार, बिजनौर कोतवाली मार्ग पर पीली चौकी में मौन्टी कुमार, मण्डावर में पीतमद्वार पर विजयपाल सिंह, बिजनौर चंदक मार्ग पर दौलतपुर में डा. विजयपाल सिंह, स्योहारा थाना चौक पर गजेन्द्र सिंह, अफजलगढ़ चौराहा पर दर्शनपाल सिंह फौजी, धामपुर नहटौर मार्ग पर गजुपुरा में दुष्यंत राणा, धामपुर नूरपुर मार्ग पर नीदडू में राजेन्द्र सिंह, पुरैनी चौराहा पर डा योगेन्द्र सिंह, अकबराबाद चौराहा पर बलजीत सिंह, कोतवाली नहटौर मार्ग पर साहबपुरा में मुनेश कुमार, बिजनौर कोतवाली मार्ग पर बान के पुल पर समरपाल सिंह, बिजनौर किरतपुर मार्ग पर हुसैनपुर में भोपाल राठी, मण्डावली चौराहा पर अवनीश चौहान, नागलसोती चौराहा पर राजवीर सिंह काकरान, नजीबाबाद बूंदकी मार्ग पर लालपुर में महेन्द्र सिंह, नूरपुर शहीद चौक पर लक्ष्मीनारायण शर्मा, फीना नौगांव मार्ग पर मुराहट में मलूक, किरतपुर में नगीना चौराहे पर अरविन्द राजपूत, नगीना रायपुर मार्ग तिराहे पर वीरसिह डबास के नेतृत्व में किसानों ने चक्का जाम किया।

गंज। संयुक्त किसान मोर्चा के कार्यकर्ताओं ने हल्दौर चौराहे पर जाम लगाया, जिससे सड़क के दोनों ओर वाहनों की लंबी-लंबी लाइनें लग गईं। भारत बंद का गंज में मिलाजुला असर देखने को मिला। धरना प्रदर्शन की अगुवाई शंकर सिंह रवि, शेखर तोमर, परविंदर सिंह उर्फ नीटू, सरदार बूटा सिंह, चौधरी दिनेश कुमार, लवली सिंह, हरि सिंह, कबीर सिंह, परम सिंह, जयराम सिंह, सरदार सरदार मलकीत सिंह, सरदार अजीत सिंह, सरदार लाडी सिंह, अमर सिंह, उपेंद्र कुमार, नरेंद्र उर्फ कलवा आदि ने की।

स्योहारा। थाना चौराहे पर भाकियू ब्लाक अध्यक्ष चौधरी गजेंद्र सिंह टिकैत की अगुवाई में चक्का जाम किया गया। इस दौरान थानाध्यक्ष आशीष कुमार तोमर के नेतृव में सुरक्षा व्यवस्था चाक चौबंद रही। इस रास्ते से गुजरने वाले ट्रैफिक को भी डायवर्ट किया गया। इस मौके पर सेकड़ो किसानों की भारी भीड़ मौजूद रही।

रोड जाम कोई हल नहीं: नरेश प्रधान

कोतवाली देहात। बंद का असर ग्रामीण क्षेत्र में देखने को नहीं मिला। रोज की तरह ही सामान्य तौर पर दुकानें खुली रही। लोग सामान्य दिनों की तरह ही अपने दुकानें व प्रतिष्ठान खोले रहे। सड़कों पर भी लोगों की आवाजाही सामान्य दिनों की तरह ही दिखाई दी। भारतीय किसान यूनियन के कार्यकर्ताओं ने नेशनल हाईवे 74 पर अकबराबाद पेट्रोल पंप के सामने रोड जाम किया। सुरक्षा की दृष्टि से पुलिस रोड पर गश्त करती रही। भारतीय किसान यूनियन (भानु) के जिला अध्यक्ष चौधरी नरेश प्रधान का कहना है कि रोड जाम करना किसी समस्या का हल नहीं है। समस्या का हल निकालने के लिए दोनों पक्षों को आपस में बातचीत करनी चाहिए। रोड जाम करने से केवल जनता को परेशानी का सामना करना पड़ता है।

Published by Sanjay Saxena

पूर्व क्राइम रिपोर्टर बिजनौर/इंचार्ज तहसील धामपुर दैनिक जागरण। महामंत्री श्रमजीवी पत्रकार यूनियन। अध्यक्ष आल मीडिया & जर्नलिस्ट एसोसिएशन बिजनौर।

Leave a Reply

Please log in using one of these methods to post your comment:

WordPress.com Logo

You are commenting using your WordPress.com account. Log Out /  Change )

Twitter picture

You are commenting using your Twitter account. Log Out /  Change )

Facebook photo

You are commenting using your Facebook account. Log Out /  Change )

Connecting to %s

%d bloggers like this: