
हिन्दी सिर्फ साहित्य नहीं बल्कि विज्ञान व नवाचार की भी भाषा – पोस्टमास्टर जनरल कृष्ण कुमार यादव
डाक विभाग द्वारा पोस्टमास्टर जनरल कार्यालय, वाराणसी में हुआ हिंदी पखवाड़े का समापन
वाराणसी। सृजन एवं अभिव्यक्ति की दृष्टि से हिंदी दुनिया की अग्रणी भाषाओं में से एक है। हिन्दी अपनी सरलता, सुबोधता, वैज्ञानिकता के कारण ही आज विश्व में दूसरी सबसे बड़ी बोली जाने वाली भाषा है। हिन्दी सिर्फ साहित्य ही नहीं बल्कि विज्ञान से लेकर संचार-क्रांति, सूचना – प्रौद्योगिकी और नवाचार की भाषा भी है। हिंदी हमारी मातृभाषा के साथ-साथ राजभाषा भी है, ऐसे में इसके विकास के लिए जरुरी है कि हम हिंदी भाषा को व्यवहारिक क्रियाकलापों के साथ-साथ राजकीय कार्य में भी प्राथमिकता दें।

उक्त उद्गार वाराणसी परिक्षेत्र के पोस्टमास्टर जनरल श्री कृष्ण कुमार यादव ने डाक विभाग, क्षेत्रीय कार्यालय वाराणसी द्वारा 28 सितंबर को आयोजित ‘हिंदी पखवाड़ा’ के समापन समारोह की अध्यक्षता करते हुए व्यक्त किये। पोस्टमास्टर जनरल ने बनारस हिन्दू विश्वविद्यालय के हिंदी के प्रोफ़ेसर एवं वरिष्ठ हिंदी साहित्यकार डॉ. सदानंद शाही के साथ पखवाड़े के दौरान आयोजित विभिन्न प्रतियोगिताओं के विजेताओं को सम्मानित भी किया।
मुख्य अतिथि के रूप में बनारस हिन्दू विश्वविद्यालय के हिंदी के प्रोफ़ेसर एवं वरिष्ठ हिंदी साहित्यकार डॉ. सदानंद शाही ने कहा कि संविधान में वर्णित सभी प्रांतीय भाषाओं का पूर्ण आदर करते हुए इस विशाल बहुभाषी राष्ट्र को एक सूत्र में बांधने में हिन्दी की महत्वपूर्ण भूमिका है। ऐसे में हिंदी भाषा के प्रयोग पर हमें गर्व महसूस करना चाहिए। हिंदी भाषा की सरलता सहज ही अपनी तरफ सभी को आकर्षित कर लेती है। यह ऐसी भाषा है, जिसके माध्यम से समाज का हर वर्ग आसानी से अपनी भावनाओं व विचारों को एक दूसरे तक पहुँचा सकता है।
सहायक निदेशक (राजभाषा) श्री राम मिलन ने बताया कि डाक विभाग की ओर से 14 से 28 सितंबर तक आयोजित हिंदी पखवाडे़ में कई प्रतियोगिताओं का आयोजन किया गया, जिसमें सभी कर्मचारियों एवं अधिकारियों ने उत्साहपूर्वक भाग लिया और हिन्दी पखवाड़े को सफल बनाने में अपना योगदान दिया।

हिंदी पखवाड़ा के दौरान आयोजित कार्यक्रम के विजेताओं को भी इस अवसर पर पोस्टमास्टर जनरल श्री कृष्ण कुमार यादव और प्रो. सदानंद शाही ने सम्मानित किया। हिंदी निबंध प्रतियोगिता में कु.अभिलाषा राजन, श्री प्रकाश गुप्ता, शम्भू कुमार, हिंदी टंकण प्रतियोगिता में कुमारी अजिता, ललित कुमार, विजय कुमार, हिन्दी टिप्पण एवं आलेखन प्रतियोगिता में शम्भू कुमार, मनीष कुमार, राहुल कुमार, हिंदी पत्र लेखन प्रतियोगिता में श्री प्रकाश गुप्ता, शम्भू प्रसाद गुप्ता, श्रवण कुमार सिंह, काव्य पाठ प्रतियोगिता में शम्भू प्रसाद गुप्ता, कुमारी अजिता, मो. नौशाद एवं हिंदी श्रुतलेखन प्रतियोगिता में प्रशांत पाण्डेय, नागेन्द्र कुमार को क्रमशः प्रथम, द्वितीय एवं तृतीय पुरस्कार से सम्मानित किया गया।
कार्यक्रम में प्रवर डाकघर अधीक्षक वाराणसी पूर्वी मंडल राजन, डाकघर अधीक्षक वाराणसी पश्चिमी मंडल कृष्ण चन्द्र, सहायक निदेशक (राजभाषा) राम मिलन, लेखा अधिकारी एमपी वर्मा, सहायक अधीक्षक अजय कुमार, सहायक लेखा अधिकारी संतोषी राय, डाक निरीक्षक विश्वम्भर नाथ द्विवेदी, श्रीकांत पाल, प्रमोद कुमार, राजेन्द्र यादव, रामचंद्र, भूपेंद्र, नरेंद्र, पंकज कुमार सहित तमाम विभागीय अधिकारी-कर्मचारी उपस्थित रहे। कार्यक्रम का संचालन गणेश गंभीर ने किया।