10 अक्टूबर से चलेंगी त्योहार स्पेशल ट्रेन, कई का विस्तार

यात्रियों को तोहफा वैष्णो देवी के लिए भी 2 ट्रेन

यात्रियों को तोहफा, 10 अक्टूबर से चलेंगी त्योहार विशेष रेलगाड़ियां- दो ट्रेनें वैष्णो देवी के लिए

नई दिल्ली (एजेंसी)। फेस्टीवल सीजन को देखते हुए 10 अक्टूबर से त्योहार विशेष रेलगाड़ियां शुरू होने जा रही हैं। फिलहाल दिल्ली से चलने वाली आठ ट्रेन की घोषणा की गई है। आगे इनकी संख्या और बढ़ाई जाएगी। इनमें से नवरात्र के मौके पर दो ट्रेन श्री माता वैष्णो देवी कटरा के लिए भी हैं।

रेलवे अधिकारियों के अनुसार बिहार और उत्तर प्रदेश के उन रूट्स की पहचान की जा रही है, जहां पिछले वर्ष दीपावली और छठ पर्व पर ट्रेन फुल रहीं या मांग अधिक रही थी। इसकी पहचान होने के बाद यहां के लिए त्योहार स्पेशल ट्रेन की घोषणा की जाएगी।

अधिकारियों के अनुसार कुछ डिब्बे रिजर्व रखे जाएंगे, जिनका इस्तेमाल जरूरत पड़ने पर अंतिम समय में किया जाएगा। वहीं व्यस्त रूटों पर कुछ क्लोन ट्रेन चलाई जाएंगी, जिनका उपयोग यात्री आगे भी कर सकेंगे। रेलवे अधिकारियों ने यात्रियों को सलाह दी है कि बुकिंग काउंटर और आईआरसीटीसी के अधिकृत एजेंट से ही टिकट खरीदें। वर्ष 2020 में दिल्ली से करीब 40 से अधिक त्योहार विशेष ट्रेन चलाई गई थीं। इनमें से करीब 90 फीसदी ट्रेन बिहार और उत्तर प्रदेश के शहरों के लिए थीं।

आठ विशेष रेलगाड़ियां
ट्रेन संख्या             रूट                       कब से 
01633/ 01634   नई दिल्ली-कटड़ा      10 अक्तूबर
01676/ 01675  आनंद विहार-मुजफ्फपुर 11 अक्टूबर 
01662/ 01661  आनंद विहार-सहरसा 11 अक्तूबर
01671/ 01672  आनंद विहार- कटड़ा  11 अक्तूबर
01670/ 01669   नई दिल्ली-दरभंगा  11 अक्टूबर 
01660/  01659  नई दिल्ली-बरौनी    12 अक्तूबर
01668/ 01667  आनंद विहार-जयनगर 12 अक्तूबर
01674/ 01673  दिल्ली-वाराणसी     12 अक्तूबर

उत्तर और पश्चिम रेलवे ने बढ़ाई मार्च 2022 तक परिचालन अवधि

त्योहारों का महीना शुरु हो चुका है। टिकट के लिए मारामारी की स्थिति उत्पन्न ना होने देने के लिए रेलवे ने कई ट्रेनों के परिचालन अवधि का विस्तार करने का फैसला किया है। विभिन्न रेलवे जोन में ट्रेन की संख्या बढ़ाई जा रही है। वहीं, अलग-अलग रुट्स पर ट्रेनों के परिचालन अवधि में विस्तार किया जा रहा है। उत्तर रेलवे ने मुंबई, यूपी के बीच चलने वाली ट्रेनों की परिचालन अवधि बढ़ाई है, तो पश्चिम रेलवे ने गुजरात-बंगाल के बीच चलने वाली गाड़ियों की समयावधि बढ़ा दी है।

विदित हो कि त्योहारों के दौरान दिल्ली-मुंबई जैसे बड़े महानगरों में काम करने वाले अधिकतर लोग अपने घरों को जाते हैं। ऐसे में लिमिटेड ट्रेनों की संख्या और लगातार बढ़ती भीड़ की वजह से यात्रियों को परेशानी का सामना ना करना पड़े इसके लिए रेलवे इंतजाम कर रहा है.

विस्तारित की गई कुछ ट्रेन

-गाड़ी संख्या 01407 पुणे लखनऊ जंक्शन स्पेशल ट्रेन अब 29 मार्च तक चलेगी।
-गाड़ी संख्या 01408 लखनऊ जंक्शन पुणे स्पेशल का परिचालन 31 मार्च तक बढ़ाया गया।
-गाड़ी संख्या 02107 एलटीटी लखनऊ जंक्शन सुपरफास्ट स्पेशल 30 मार्च तक चलाई जाएगी।
-गाड़ी संख्या 02108 लखनऊ जंक्शन एलटीटी सुपरफास्ट स्पेशल ट्रेन का परिचालन 31 मार्च तक जारी रहेगा।
-गाड़ी संख्या 02099 पुणे लखनऊ जंक्शन स्पेशल ट्रेन का परिचालन 29 मार्च तक बढ़ाया गया।
-गाड़ी संख्या 02100 लखनऊ जंक्शन पुणे स्पेशल 30 मार्च तक चलाई जाएगी।
-गाड़ी संख्या 01079 एलटीटी गोरखपुर स्पेशल ट्रेन का परिचालन 31 मार्च तक बढ़ाया गया।
-गाड़ी संख्या 01080 गोरखपुर एलटीटी स्पेशल का परिचालन 2 मार्च तक बढ़ाया गया।

अहमदाबाद-बरौनी स्पेशल ट्रेन का विस्तार

वहीं पश्चिम रेलवे ने ट्वीट कर अहमदाबाद-बरौनी स्पेशल ट्रेन को 27 जनवरी 2022 से सप्ताह में एक बार आसनसोल स्टेशन तक विस्तारित करने की जानकारी दी है।

Published by Sanjay Saxena

पूर्व क्राइम रिपोर्टर बिजनौर/इंचार्ज तहसील धामपुर दैनिक जागरण। महामंत्री श्रमजीवी पत्रकार यूनियन। अध्यक्ष आल मीडिया & जर्नलिस्ट एसोसिएशन बिजनौर।

Leave a Reply

Please log in using one of these methods to post your comment:

WordPress.com Logo

You are commenting using your WordPress.com account. Log Out /  Change )

Twitter picture

You are commenting using your Twitter account. Log Out /  Change )

Facebook photo

You are commenting using your Facebook account. Log Out /  Change )

Connecting to %s

%d bloggers like this: