…और अखिलेश ने दे दीं रामनवमी की शुभकामनाएं!

लखनऊ। पूर्व मुख्यमंत्री व समाजवादी पार्टी के  अध्यक्ष अखिलेश यादव रामनवमी की अनंत मंगल कामनाएं देकर हंसी का पात्र बन गए हैं। नवरात्र के आखिरी दिन महानवमी के अवसर पर समाजवादी पार्टी के अध्यक्ष अखिलेश यादव रामनवमी की शुभकामनाएं देकर विपक्षी दलों के साथ ही सोशल मीडिया के निशाने पर आ गए। हालांकि बाद में अखिलेश यादव ने इस ट्वीट को डिलीट कर दिया और फिर महानवमी की शुभकामनाएं दीं।

उत्तर प्रदेश के कैबिनेट मंत्री सिद्धार्थ नाथ सिंह ने समाजवादी पार्टी अध्यक्ष अखिलेश यादव पर निशाना साधते हुए कहा कि जिसे रामनवमी और महानवमी का अंतर नहीं पता, वह अब जनता को अपने झूठे बयानों से बरगला रहे हैं। उन्होंने गुरुवार को कहा कि कोरोना के दौरान घर में दुबके रहने वाले अखिलेश यादव अब जनता को ठगने के लिए यात्रा निकाल रहे हैं जबकि सीएम योगी कोरोना काल में पॉजिटिव होने के बाद भी लगातार बैठकें और दौरे करते रहे। यह अंतर दशार्ता है कि जनता की सेवा के लिए कौन तत्पर है और कौन सत्ता में आकर लूटने के लिए लालायित है।

कैबिनेट मंत्री ने कहा कि ऐसे लोगों को जनता ने कई बार नकार दिया है, इनकी सरकारों में सिर्फ गुंडागर्दी, जंगलराज, अराजकता, भ्रष्टाचार और तुष्टीकरण का बोल बाला रहा है। योगी सरकार में बुंदेलखंड में पहली बार किसी सरकार ने तरक्की के दरवाजे खोले हैं, जो दशकों से पिछड़े बुंदेलखंड को नई पहचान देगा। दरअसल, आज सुबह अखिलेश यादव ने अपने निजी ट्विटर हैंडल से ट्विट किया था कि आपको और आपके परिवार को रामनवमी की अनंत मंगलकामनाएं। जबकि शारदीय नवरात्र में महानवमी होती है। लोगों के विरोध के कारण उन्हें ट्विट डिलीट करना पड़ा, लेकिन तब तक सोशल मीडिया पर स्क्रीन शॉट वायरल हो गया।

इसे लेकर ही कैबिनेट मंत्री ने कहा कि अपनी पार्टी में सभी वरिष्ठों को किनारे कर अखिलेश यादव खुद तानाशाह के रूप में अध्यक्ष बन गए हैं, उनसे बड़ा झूठा खोजने पर भी नहीं मिलेगा। योगी सरकार के हर कार्य को अपना बताने लगते हैं, ऐसा लगता है कि योगी सरकार के कार्यकाल में कराए गए कार्य उन्हें रात में सपने में भी आते हैं। जिस कारण दिन में वह उन्हें अपना बताने लगते हैं। 

भाजपा के लिए सत्ता सेवा का माध्यम: सिद्धार्थ नाथ सिंह ने कहा कि भाजपा के लिए सत्ता सेवा का माध्यम है, लेकिन प्रदेश में कांग्रेस, सपा और बसपा की सरकारों में अधिक से अधिक भ्रष्टाचार करने की प्रतिस्पर्धा थी। यह दल सिर्फ अपना पेट भरने के लिए सत्ता में आना चाहते हैं। यूपी कांग्रेस के संगठन में भी घोटाले की बातें सामने आ रही हैं। इस बारे में सच कांग्रेस की महासचिव प्रियंका गांधी वाड्रा ही बता सकती हैं, लेकिन सवाल यह है कि जो पार्टी अपने संगठन में घोटाला नहीं रोक पा रही है, उसे नैतिकता के आधार पर जनता के बीच जाने भी नहीं जाना चाहिए।

वहीं भाजपा नेता अमित मालवीय ने अखिलेश पर हमला बोलते हुए कहा कि जिन लोगों ने कार सेवकों पर गोली चलाई, वे नाटक कर रहे हैं। क्योंकि चुनाव आ गए हैं और वह हिंदू होने का दिखावा कर रहे हैं। अखिलेश यादव के ट्वीट पर मालवीय ने लिखा है कि चैत्र के महीने में रामनवमी का त्योहार मनाया जाता है जबकि महानवमी शारदीय नवरात्रों में मनाई जाती है। जिसमें देवी दुर्गा की पूजा की जाती है। इसके बाद दशहरा आता है अर्थात जिस दिन भगवान राम रावण का वध करते हैं। यही होता है जब कार सेवकों पर गोली चलाने वाले, चुनाव आते ही हिंदू बनने का ढोंग करने लगते हैं। भाजपा नेता और प्रवक्ता संबित पात्रा ने ट्वीट किया कि जिन लोगों ने श्री राम भक्तों पर गोलियां चलाई थीं। आज चुनावी डर से उनके सपनों में भगवान श्रीराम आने लगे हैं। आज वह रामनवमी की बधाई दे रहे हैं, बधाइयां।

यूपी बीजेपी ने भी साधा निशाना

वहीं यूपी बीजेपी ने भी अखिलेश यादव पर निशाना साधा और ट्वीट कर कहा कि जिन्हें यह भी नहीं पता कि रामनवमी और महानवमी में क्या अंतर है, वह ‘राम’ और ‘परशुराम’ की बात करते हैं। जनता को ‘टोपी’ मत पहनाइए, वह आप पर ज्यादा अच्छी लगती है।

अखिलेश यादव ने डिलीट किया ट्वीट

सोशल मीडिया और बीजेपी के निशाने पर आने के बाद सपा प्रमुख अखिलेश यादव को अपनी भूल का अहसास हुआ और उन्होंने अपने ट्वीट डिलीट किया और उसके बाद उन्होंने महानवमी की शुभकामनाएं दी और लिखा कि आपको और आपके परिवार को महानवमी की अनंत मंगलकामनाएं!

Published by Sanjay Saxena

पूर्व क्राइम रिपोर्टर बिजनौर/इंचार्ज तहसील धामपुर दैनिक जागरण। महामंत्री श्रमजीवी पत्रकार यूनियन। अध्यक्ष आल मीडिया & जर्नलिस्ट एसोसिएशन बिजनौर।

Leave a Reply

Please log in using one of these methods to post your comment:

WordPress.com Logo

You are commenting using your WordPress.com account. Log Out /  Change )

Twitter picture

You are commenting using your Twitter account. Log Out /  Change )

Facebook photo

You are commenting using your Facebook account. Log Out /  Change )

Connecting to %s

%d bloggers like this: