बिजनौर। विधानसभा क्षेत्र के ग्राम टिकोपुर, नरुल्लापुर में वरिष्ठ सपा नेता एवं प्रख्यात चिकित्सक डॉ. रमेश तोमर का जोरदार स्वागत किया गया। डॉ. रमेश तोमर ने ग्रामीणों से कहा कि इस बार अखिलेश यादव को एकजुट होकर मुख्यमंत्री बनाना है।

असद मामू प्रधान के आवास पर वरिष्ठ सपा नेता डॉ. रमेश तोमर ने सभा को सम्बोधित करते हुए कहा कि आने वाले चुनाव में एक जुट होकर सपा को वोट करना है और सभी का सम्मान भी अखिलेश यादव सरकार में होता है। आज इस सरकार में गरीब की जेब को काटा जा रहा है और भाई को भाई से लड़ाया जा रहा है। डॉ. रमेश तोमर ने कहा कि सरकार बनते ही भ्रष्टाचारी और गरीब जनता को लूटने वाले अधिकारी इस इलाके को छोड़कर भाग जाएंगे। यदि आप लोग क्षेत्र का विकास चाहते हो तो आने वाले विधानसभा चुनाव 2022 में समाजवादी पार्टी के प्रत्याशियों को भारी बहुमत से जिता कर अखिलेश यादव को मुख्यमंत्री बनाएं। सपा नेता डॉ. रमेश तोमर ने आगे कहा जो बच्चे वर्ष के हो गए हैं उनके वोट जरूर बनवा लें। इस दौरान गांव के बहुत जिम्मेदार लोग मौजूद रहे इनमें बाबा शफीक, हाजी नईमुद्दीन, काले खा, मुना ठेकेदार, शाह आलम, जावेद पूर्व प्रधान, बिजनौर से वरिष्ठ सपा नेता डॉ जमरुद्दीन उस्मानी, अख़लाक पप्पू आदि शामिल रहे।