
लखनऊ। मुरादाबाद मंडल के नूरपुर विधानसभा क्षेत्र से युवा भाजपा नेता आयुष चौहान न सिर्फ गांव-गांव पहुंच कर जन समस्याओं का निस्तारण कर रहे हैं, बल्कि प्रदेश स्तर पर भी सक्रिय हैं। इसी क्रम में उन्होंने मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ से भेंट कर विधान सभा क्षेत्र नूरपुर के लिए महत्वपूर्ण विकास कार्यों संबंधी मांग पत्र सौंपा।

विधानसभा नूरपुर क्षेत्र के युवा भाजपा नेता आयुष चौहान ने राजधानी पहुंच कर मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ से उनके आवास पर भेंट की। उन्होंने विधानसभा नूरपुर के महत्वपूर्ण विकास कार्यों संबंधी मांग पत्र सौंपा। मुख्यमंत्री द्वारा शीघ्र ही विकास कार्यों को पूर्ण कराने के लिए आश्वस्त किया गया।
आयुष चौहान ने मुख्यमंत्री से जनपद बिजनौर में एक सरकारी विश्वविद्यालय की स्थापना व युवा खिलाड़ियों के लिए एक बड़ा स्टेडियम बनवाने की माँग की। श्री योगी ने इस संबंध में उन्हें पूर्णतः आश्वस्त किया।