
बिजनौर। निवर्तमान सांसद राजा भारतेन्द्र सिंह ने प्रावैधिक शिक्षा मंत्री, उत्तर प्रदेश सरकार जितिन प्रसाद से मिल कर नजीबाबाद विधानसभा क्षेत्र के गांव राहतपुर में नवनिर्मित पॉलिटेक्निक स्कूल में शिक्षण कार्य शुरू करवाने के लिए उन्हें पत्र सौंपा।

इस पर मंत्री ने संयुक्त निदेशक प्रावैधिक शिक्षा ज्योति लाल वर्मा से जानकारी प्राप्त की। संयुक्त निदेशक ने बताया कि उक्त स्कूल को पब्लिक प्राइवेट पार्टनरशिप माडल में भेज दिया गया है। निवर्तमान सांसद राजा भारतेन्द्र सिंह ने मंत्री को बताया कि जमीन और भवन में सरकारी करोड़ों रुपए लगा है। इस स्कूल में सरकार शीघ्र ही अनुदेशकों और शिक्षणेत्तर कर्मचारियों की नियुक्ति करे, जिससे रोजगारपरक प्रशिक्षण प्राप्त कर युवाओं और आम जनमानस को इसका लाभ मिल सके। इस पर प्रावैधिक शिक्षा मंत्री ने राजा भारतेन्द्र सिंह को आश्वस्त किया कि वह इस संबंध में शीघ्र पूर्ण जानकारी प्राप्त कर शीघ्र अतिशीघ्र स्कूल में शिक्षण कार्य शुरू करवाने का प्रयास करेंगे।