
गंगोत्सव के दूसरे दिन सूफी गायक अमित कैलाशा की शानदार प्रस्तुति ने मोहा मन।
बिजनौर। गंगा बैराज घाट बिजनौर पर तीन दिवसीय कार्यक्रम गंगोत्सव-2021 के दूसरे दिन मुख्य आकर्षण प्रसिद्ध सूफी गायक अमित कैलाशा की प्रस्तुति रही। इसमें गंगा नदी के महत्व को उजागर करते हुए उसको भारतीय परंपरा एवं संस्कृति की मूल बताया गया।
कार्यक्रम की शुरूआत स्कूली छात्र-छात्राओं द्वारा गंगा संरक्षण एवं नमामि गंगे पर शानदार प्रस्तुति के साथ हुई। इस अवसर पर विवेक कॉलेज, केपीएस कॉलेज, आर्य वैदिक इंटर कॉलेज बिजनौर के छात्र-छात्राओं द्वारा रामायण, महाभारत, राष्ट्र भक्ति प्रसंगों पर धार्मिक संगीत और नृत्य प्रस्तुत किये गए।
गंगा का संरक्षण हर भारतवासी का कर्तव्य: डीएम
जिलाधिकारी उमेश मिश्रा ने अपने सम्बोधन में कहा कि गंगोत्सव-2021 कार्यक्रम का आयोजन गंगा संरक्षण के कार्यक्रम में गंगा की स्वच्छता तथा उसकी सांस्कृतिक पहचान को ज्यादा से ज्यादा लोगों के बीच तक पहुंचाने का उद्देश्य शामिल है। इसके साथ ही गंगा और उसकी सहायक नदियों को प्रदूषण से बचाने के लिये जन सहभागिता को बढाना है। उन्होंने कहा कि गंगा मात्र एक नदी ही नहीं है, बल्कि भारतवर्ष की सामाजिक, धार्मिक एवं आर्थिक समृद्वि का प्रतीक भी है। गंगा का संरक्षण वास्तव में भारत की प्राचीन सभ्यता, संस्कृति, धार्मिकता और पौराणिकता का भी संरक्षण है, जो हर भारतवासी का कर्तव्य है। जिलाधिकारी ने कार्यक्रम में प्रतिभाग करने सभी लोगों का हार्दिक आभार व्यक्त किया।
प्रदूषण मुक्त बनाए रखने का संकल्प
गंगोत्सव कार्यक्रम का मुख्य आकर्षण प्रसिद्ध सूफी गायक अमित कैलाशा की शानदार प्रस्तुति थी, जिसमें गंगा नदी के महत्व को उजागर करते हुए उसको भारतीय परंपरा एवं संस्कृति की मूल बताया। संध्या के समय गायत्री परिवार द्वारा भव्य एवं दिव्य गंगा आरती की गयी। इस अवसर पर गंगा के घाट मनमोहक छटा बिखेरते हुए दिखे तथा जन-जन की अंतर्रात्मा श्रद्वा भाव से जागृत हो उठी। कार्यक्रम में शामिल सभी लोगों नेे सामुहिक रूप से गंगा को स्वच्छ तथा प्रदूषण मुक्त बनाये रखने का संकल्प लिया।

दीपोत्सव और आतिशबाजी
इस अवसर पर दीपोत्सव के लिए 11000 दीपों को प्रज्वलित किया गया तथा भव्य रूप से आतिशबाजी का कार्यक्रम भी सम्पन्न हुआ।
कार्यक्रम में राज्य मंत्री (स्वतंत्र प्रभार) परिवहन मंत्री मुख्य अतिथि के रूप में तथा मुख्य विकास अधिकारी केपी सिंह, अपर जिलाधिकारी वि/रा श्रीमती प्रीति जायसवाल, अपर जिलाधिकारी प्रशासन विनय कुमार सिंह, उप जिलाधिकारी सदर विक्रमादित्य सिंह मलिक सहित अन्य प्रशासनिक एवं जिला स्तरीय अधिकारी तथा सम्मानित नागरिक उपस्थित थे।