
बिजनौर अपडेट …..
प्रयाण की ग्राउंड जीरो रिपोर्ट

आतिशबाजी की बिक्री न होने से करोड़ों के नुकसान की संभावना
- दुकानदारी न होने से आतिशबाजी व्यापारियों का त्योहार रह सकता है फीका।
- बिजनौर आईटीआई में प्रशासन ने लगवाई है आतिशबाजी की दुकानें।
बिजनौर (नदीम अहमद आज़ाद)। आईटीआई में लगे आतिशबाजी व्यापारियों के स्टाल पर इस बार ग्राहक कम हैं। इस कारण व्यापारियों को भारी नुकसान उठाना पड़ सकता है! व्यापारियों के अनुसार इस बार अन्य वर्षों की भांति ग्राहक बहुत कम हैं। हमें नुकसान उठाना पड़ेगा। एक अनुमान के मुताबिक लगभग 5 करोड की आतिशबाज़ी की दुकानें आईटीआई परिसर में लगी हैं।
ग्राहक कम पहुंचने की वजह के बारे में व्यापारियों ने अपने अलग-अलग तर्क दिए। उन्होंने इस बार आतिशबाजी बिकने के स्थान की जानकारी लोगों को न होना बताया। कुछ व्यापारियों के अनुसार प्रदूषण की वजह से होने वाले नुकसान को लेकर लोगों का जागरूक होना भी इसकी एक मुख्य वजह है। वहीं कुछ व्यापारियों ने लोगों के पास कोरोना काल की वजह से मन्द पड़े काम धंधों को मुख्य कारण बताया।

अभी भी संभावना है बाकी- फिलहाल इतना ही कहा जा सकता है कि राजकीय आईटीआई बिजनौर में आतिशबाजी बेचने वाले दुकानदार जिस तरह से हाथ पर हाथ धरे बैठे हैं, उससे उन को भारी नुकसान हो सकता है और उनकी दीवाली की मिठास खत्म हो सकती है। हालांकि अभी दुकानदारों को आतिशबाजी की बिक्री होने की संभावना भी लग रही है।
