
बिजनौर। जिले में अवैध रूप से प्रैक्टिस करने के आरोप में 12 झोलाछाप चिकित्सकों के खिलाफ एफआईआर दर्ज कराने के लिए तहरीर दी गई है। इसके अलावा पैथोलॉजी लैब व एक्स-रे मशीन को भी सील किया गया है।
एक दिन पूर्व ग्राम खारी में झोलाछाप की कथित लापरवाही के चलते महिला की मृत्यु के बाद स्वास्थ्य विभाग के अधिकारी निशाने पर आ गए थे। इसी के दृष्टिगत नोडल अधिकारी क्वेक्स डा. एसके निगम ने सख्त रूख अपनाया। उन्होंने ग्राम खारी स्थित जच्चा-बच्चा केंद्र का मौका मुआयना कर मामले की जानकारी ली। साथ ही वहां के चिकित्सक डा. कृष्ण गोपाल घोष व मौसमी घोष आशा के खिलाफ एफआईआर दर्ज कराने के लिए हल्दौर थाने में प्रार्थनापत्र दे दिया। इसके अलावा डा. एसके निगम ने नजीबाबाद में अल नजीब पैथ लैब एवं एक्स-रे मशीन को सील करते हुए डा. शेख लुकमान के खिलाफ भी एफआईआर दर्ज कराने की प्रक्रिया शुरू कर दी है।

दूसरी तरफ ग्राम हरेवली में डा. प्रभाष मंडल, आरोग्य डायोनिसिस्ट पैथोलॉजी लैब उमरी के संचालक डा. सनी कुमार, सहारा लैब नींदडू के संचालक डा. मुदस्सर अली, योग हैल्थ केयर भागूवाला के संचालक डा. मुस्तकीम अहमद, आलिया बच्चों का क्लीनिक भागूवाला के संचालक डा. जुऐब अंसारी, साबिया बच्चों का क्लीनिक भागूवाला के संचालक डा. फाइम अहमद, डा. नासिर बेगमपुर शादी, डा. नवनीत ग्राम खारी व डा. ओमप्रकाश ग्राम खारी के खिलाफ भी अनाधिकृत रूप से एलोपैथिक चिकित्सा अभ्यास करने पर सम्बंधित थानों में एफआईआर दर्ज कराने के लिए तहरीर दे दी गई है।
नोडल अधिकारी क्वेक्स डा. एसके निगम ने बताया कि जिले में झोलाछापों को किसी भी मरीज के स्वास्थ्य से खिलवाड़ नहीं करने दिया जाएगा। अवैध रूप से प्रैक्टिस करने वालों के खिलाफ लगातार छापेमारी कर कार्यवाही की जाएगी। उन्होंने संकेत दिए कि कुछ अन्य क्लीनिकों पर भी छापेमारी कर झोलाछापों पर एफआईआर दर्ज कराई जाएगी।