
भाकियू की मासिक पंचायत में गन्ना क्रय केंद्रों पर घटतौली का मुद्दा उठाया। रोक न होने पर गन्ना अधिकारियों का करेंगे घेराव।
नूरपुर (बिजनौर)। गन्ना विकास समिति परिसर में भारतीय किसान यूनियन की मासिक पंचायत सम्पन्न हुई। मंगलवार को हुई पंचायत में किसानों ने गन्ना क्रय केंद्रों पर घटतोली का मुद्दा उठाते हुए रोक न होने पर गन्ना अधिकारियों का घेराव करने का निर्णय लिया है।
इसके अलावा धान क्रय केन्द्र पर किसान के आधार संख्या के साथ किसान की फर्द लिंक करने, गन्ना क्रय केंद्रों पर 9 कुंटल की बजाय अट्ठारह कुंटल की पर्ची जारी करने की मांग की। कहा कि 19 कुंटल की पर्ची कैलेंडर में दर्शाने पर किसान भ्रमित हो रहे हैं क्योंकि 9 क्विंटल की दो पर्ची मिलाकर ही क्रय केंद्रों पर गन्ना तोला जा रहा है। गन्ने की पर्ची मोबाईल पर भेजने के बजाय किसान को सीधे मुहैया कराने की मांग की गई। ब्लाक अध्यक्ष लक्ष्मी नारायण शर्मा ने अपने अध्यक्षीय संबोधन में गन्ना समिति द्वारा किसानों से घोषणा पत्र मांगने का विरोध करते हुए कहा कि कोई भी किसान समिति को घोषणा पत्र प्रस्तुत नही करेगा। उन्होंने साफ चेतावनी दी कि शासन प्रशासन ने किसान को घोषणा पत्र जमा करने के लिए बाध्य किया तो यूनियन उग्र स्तर पर इसका विरोध करेगी। यूनियन के वरिष्ठ नेता जिला पंचायत सदस्य उत्तम सिंह के संचालन में सम्पन्न हुई पंचायत में ब्लॉक सचिव मोनू चौधरी, विक्रम सिंह, यशवंत सिंह, सीताराम, मोती सिंह, अशोक कुमार, देवेंद्र कुमार, ओमप्रकाश सिंह, वीर सिंह, बलजीत सिंह, नन्हे सिंह, धर्मवीर सिंह, गजेंद्र सिंह, बबलू, चमन सिंह, छत्रपाल सिंह, रामकुमार, महेश सिंह, राजबहादुर, अमर सिंह आदि किसानों ने विचार व्यक्त किये।