
बिजनौर। अफजलगढ़ पुलिस ने लूट की घटना को अंजाम देने के इरादे से खड़े दो बदमाशों को मुठभेड के बाद बाइक तथा तमंचों सहित गिरफ्तार किया है।
बताया गया है कि देर रात करीब 10 बजे पथरिया पुल के समीप पुलिस के वाहन को देखते ही दो संदिग्ध बदमाशों ने वहां से भागने का प्रयास किया। पुलिस द्वारा घेराबंदी कर मुठभेड करके उन्हें गिरफ्तार कर लिया गया। प्रभारी निरीक्षक मनोज कुमार सिंह ने बताया कि पकड़े गए बदमाशों के नाम गाजियाबाद जिलातंर्गत फरीदपुर थाना क्षेत्र के कस्बा फरीदपुर के स्थायी व गांव रसूलपुर आबाद के हाल निवासी छोटे उर्फ फारूख पुत्र यामीन कुरैशी तथा इसी गांव का राजा उर्फ नवाब पुत्र फारूख कलन्दर हैं। दोनों आरोपी आपस में सगे रिश्तेदार हैं तथा लूट की घटना को अंजाम देने के इरादे से गांव से सटे पथरिया पुल के समीप सडक पर खड़े थे।
प्रभारी निरीक्षक ने बताया कि तलाशी के दौरान छोटे उर्फ फारूख से 315 बोर का तमंचा व कारतूस तथा राजा उर्फ नवाब 12 बोर का तमंचा व कारतूस सहित एक अपाचे बाइक बरामद की गई। दूसरी ओर पूछताछ के दौरान आरोपियों ने बीती 4 नवम्बर को उत्तराखंड के उधमसिंह नगर जिलातंर्गत जसपुर स्थित पंजाबी कालोनी में महिला की चेन लूटना भी स्वीकार किया। इनके विरूद्ध गाजियाबाद के विजय नगर, मुरादनगर तथा उत्तराखंड के उधमसिंहनगर सहित यहां पर विभिन्न धराओं के तहत करीब दर्जन मुकदमे दर्ज हैं। पुलिसदल में सीओ सुनीता दहिया तथा प्रभारी निरीक्षक मनोज कुमार सिंह के अलावा उपनिरीक्षक राजेन्द्र कुमार सहित संदीप कुमार व नासिम शामिल रहे।